Oberoi Realty Q2 Results: रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी Oberoi Realty Ltd ने बुधवार, 15 अक्टूबर को सितंबर 2025 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹760 करोड़ रहा। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹589 करोड़ था। रेवेन्यू 34.8% बढ़कर ₹1,779 करोड़ हो गया। इसकी वजह रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में मजबूत मांग के चलते हुआ।