Axis Bank Q2 Results: मुंबई स्थित प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक लिमिटेड ने बुधवार, 15 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से होने वाली आमदनी पिछले साल की तुलना में 1.9% बढ़कर ₹13,744 करोड़ रही। CNBC-TV18 के पोल में इसका अनुमान ₹13,224 करोड़ लगाया गया था।
