Get App

Axis Bank Q2 Results: अतिरिक्त प्रोविजनिंग से मुनाफा 26% घटा; ब्याज से कमाई बढ़ी, NPA में भी सुधार

Axis Bank Q2 Results: एक्सिस बैंक का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 26% घटा है, लेकिन ब्याज से कमाई बढ़ी है। अतिरिक्त प्रोविजनिंग के कारण मुनाफे पर असर पड़ा। NPA में सुधार दिखा। जानिए स्टॉक परफॉर्मेंस के साथ रिजल्ट की पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:14 PM
Axis Bank Q2 Results: अतिरिक्त प्रोविजनिंग से मुनाफा 26% घटा; ब्याज से कमाई बढ़ी, NPA में भी सुधार
एक्सिस बैंक का शेयर नतीजों के ऐलान से पहले बुधवार को 0.4% गिरकर ₹1,172.5 पर बंद हुआ।

Axis Bank Q2 Results: मुंबई स्थित प्राइवेट सेक्टर बैंक एक्सिस बैंक लिमिटेड ने बुधवार, 15 अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी ब्याज से होने वाली आमदनी पिछले साल की तुलना में 1.9% बढ़कर ₹13,744 करोड़ रही। CNBC-TV18 के पोल में इसका अनुमान ₹13,224 करोड़ लगाया गया था।

हालांकि, सितंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट ₹5,090 करोड़ रहा, जो अनुमान ₹5,692 करोड़ से कम है। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 26% घटा है।

अतिरिक्त प्रोविजनिंग का असर

आरबीआई की सलाह के बाद बैंक ने दो पुरानी फसली ऋण योजनाओं के लिए ₹1,231 करोड़ का वन-टाइम प्रोविजन बनाया है। बैंक ने बताया कि यह रकम मार्च 2028 तक वापस लिखी जाएगी, जब तक सभी लोन रिकवर या बंद नहीं हो जाते। इस अतिरिक्त प्रोविजनिंग का असर बैंक के तिमाही मुनाफे पर पड़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें