Credit Cards

HDFC AMC पहली बार बांटेगी बोनस शेयर, सितंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, ऐसी है कारोबारी सेहत

HDFC AMC Q2 Result: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आज शेयरहोल्डर्स को शानदार तोहफा दिया है। सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ कंपनी ने पहली बार बोनस इश्यू का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय हो चुकी है। चेक करें कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही, शेयरहोल्डर्स को बोनस में कितने शेयर मिलेंगे, इसकी रिकॉर्ड डेट क्या है?

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब नतीजे के ऐलान ने इसकी उड़ान को और मजबूत किया।

HDFC AMC Shares: सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे आने से पहले एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) के शेयर आज तेजी से ऊपर चढ़ रहे थे और अब नतीजे के ऐलान ने इसकी उड़ान को और मजबूत किया। पहले कारोबारी नतीजे की बात करें तो सालाना आधार पर एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध मुनाफा करीब 25 और रेवेन्यू भी 15% से अधिक उछल गया। इसके अलावा एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस में देने का भी ऐलान किया है जोकि वर्ष 2018 में इसकी लिस्टिंग के बाद से पहली बार होगा। इन ऐलानों ने इसके शेयरों की उड़ान को मजबूत किया। आज बीएसई पर यह 2.90% की बढ़त के साथ ₹5756.75 (HDFC AMC Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.78% उछलकर ₹5806.15 के भाव तक पहुंच गया था।

HDFC AMC Bonus Issue की क्या है रिकॉर्ड डेट?

आज 15 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बोनस शेयरों को जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस प्रस्ताव के तहत कंपनी शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट पर होल्डिंग वाले हर शेयर पर एक शेयर बोनस में देगी। चूंकि कंपनी ने अभी सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न का खुलासा नहीं किया है लेकिन जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से कंपनी के इस ऐलान का फायदा 4 लाख से अधिक छोटे शेयरहोल्डर्स यानी ₹2 लाख तक के निवेश वाले खुदरा निवेशकों को मिलेगा जिनकी कंपनी में 6.51% इक्विटी हिस्सेदारी है। कंपनी ने प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.4% है। बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर, 2025 फिक्स की गई है।


HDFC AMC Q2 Results: खास बातें

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंसालिडेटेड लेवल पर एचडीएफसी एएमसी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 24.60% उछलकर ₹718.43 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 15.80% बढ़कर ₹1,027.40 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 14% बढ़कर सितंबर तिमाही के आखिरी में ₹8.73 लाख करोड़ पर पहुंच गया। लाइव इंडिविजुअल अकाउंट्स की संख्या 26% बढ़कर 2.59 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹688.1 करोड़ से बढ़कर ₹779.6 करोड़ पर पहुंच गया।

कैसी है शेयरों की सेहत?

एचडीएफसी एएमसी के शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब सात साल पहले 6 अगस्त 2018 को एंट्री हुई थी। इसके ₹2,800 करोड़ के आईपीओ के तहत ₹1100 के भाव पर शेयर जारी हुए थे। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 7 अप्रैल 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹3525.05 पर था। इससे चार ही महीने में यह 68.10% उछलकर 25 अगस्त 2025 को ₹5925.50 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अभी इस हाई से यह 2% से अधिक डाउनसाइड है लेकिन आईपीओ प्राइस से अब भी यह पांच गुना से ऊपर है।

IRFC Q2 Results: हर शेयर पर 1.5 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी, मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,777 करोड़ रहा

Tata Communications Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 19% गिरा, रेवेन्यू 6% बढ़ा

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।