Tata Communications September Quarter Results: टाटा ग्रुप की टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 19.4 प्रतिशत घटकर 183.06 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले मुनाफा 227.23 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत बढ़कर 6099.75 करोड़ रुपये हो गई। सितंबर 2024 तिमाही में यह 5727.85 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के खर्च सितंबर 2025 तिमाही में बढ़कर 5806.87 करोड़ रुपये के हो गए। एक साल पहले खर्च 5436.06 करोड़ रुपये के थे। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation) 1174 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन 19% रहा।
Tata Communications की 6 महीनों की परफॉरमेंस
अप्रैल-सितंबर 2025 यानि कि वित्त वर्ष 2026 के पहले 6 महीनों के दौरान कंपनी की ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 12,059.60 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 11,320.17 करोड़ रुपये थी। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा घटकर 373.04 करोड़ रुपये रह गया। सितंबर 2024 छमाही में यह 560.07 करोड़ रुपये था।
शेयर में दिखी 7 प्रतिशत तक तेजी
15 अक्टूबर को टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से लगभग 7 प्रतिशत तक चढ़कर 2000 रुपये के हाई तक गई। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई है। कारोबार बंद होने पर शेयर 4.4 प्रतिशत बढ़त के साथ 1955.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 55700 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर एक सप्ताह में 16 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.86 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।