KEI Industries Q2 Results: केबल और वायर बनाने वाली कंपनी KEI Industries Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31.3% बढ़ा। यह बढ़त मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और स्थिर ऑपरेटिंग मार्जिन की वजह से हुई। हालांकि, EBITDA प्रदर्शन बाजार अनुमान से थोड़ा कम रहा।