Get App

Angel One Q2 results: मुनाफा 50% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; ट्रेडिंग एक्टीविटीज में कमी का दिखा असर

Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One का सितंबर तिमाही में प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम कम होने से रेवेन्यू और EBITDA में दबाव आया। स्टॉक एक साल में 24.18% गिरा है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 10:25 PM
Angel One Q2 results: मुनाफा 50% गिरा, रेवेन्यू भी फिसला; ट्रेडिंग एक्टीविटीज में कमी का दिखा असर
Angel One के शेयर तिमाही नतीजों के ऐलान पहले 1.7% बढ़कर 2,445.00 रुपये बंद हुए।

Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹423 करोड़ था। रेवेन्यू में कमी और मार्जिन घटने के कारण प्रदर्शन दबाव में रहा, खासकर रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने के चलते।

रेवेन्यू और EBITDA में कमी

ऑपरेशन से रेवेन्यू 20% गिरकर ₹1,201 करोड़ हो गया। पिछले साल यह ₹1,514 करोड़ था। ट्रेडिंग गतिविधियों में कमी और हाई-मार्जिन सेगमेंट में ग्राहक भागीदारी घटने का असर पड़ा। EBITDA 38.2% घटकर ₹415.2 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल ₹671.9 करोड़ था। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 44.7% से घटकर 34.5% हो गया।

EBDAT में बढ़त और स्थिर मार्जिन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें