Angel One Q2 results: ब्रोकर फर्म Angel One Ltd ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 50% घटकर ₹212 करोड़ रहा। पिछले साल यह ₹423 करोड़ था। रेवेन्यू में कमी और मार्जिन घटने के कारण प्रदर्शन दबाव में रहा, खासकर रिटेल ट्रेडिंग वॉल्यूम घटने के चलते।
