Get App

Diwali Picks : मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल से जानें किन सेक्टर्स में मिलेगा रॉकेट रिटर्न

Diwali Picks : रामदेव अग्रवाल का कहना है कि रिटेल के इक्विटी फ्लो से उद्यमियों का भरोसा बढ़ा है। प्राइवेट कैपेक्स अभी तक नहीं शुरू हुआ है। कंजम्प्शन बूस्ट से प्राइवेट कैपेक्स भी बढ़ेगा। GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर में बड़ी तेजी आई है। क्रेडिट पुश के चलते बैंकिंग, इंश्योरेंस और ऑटो स्पेस में दम नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:43 PM
Diwali Picks : मोतीलाल ओसवाल के रामदेव अग्रवाल से जानें किन सेक्टर्स में मिलेगा रॉकेट रिटर्न
Diwali Picks : रामदेव अग्रवाल की राय है कि QSR, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल स्पेस में आगे बड़ी तेजी संभव है। IPO के जरिए सेविंग का पैसा इंडस्ट्री में आ रहा है। IPO लाने वाली कुछ कंपनियां तो जरूर बड़ी कंपनी बनेगी

Diwali Picks : दिवाली के खास मौके पर कमाई वाली थीम्स और बाजार पर खास बातचीत करते हुए मोतीलाल ओसवाल के चेयरमैन रामदेव अग्रवाल ने कहा कि हमेशा आधे मार्केट में ही तेजी दिखती है। ऐसे में जो सेक्टर ठंडा पड़ा रहता है, उस पर फोकस करना चाहिए। टेक स्पेस अभी ठंडा पड़ा हुआ है। सरकार भी अर्निग्स ग्रोथ को सपोर्ट कर रही है। क्रेडिट ग्रोथ में गिरावट से काफी नुकसान हुआ था। बाजार में आने वाले दिनों में पैसे बनेंगे। चुनिंदा शेयरों में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

FIIs के नहीं आने से भी बाजार की तेजी नहीं थमेगी

उन्होंने आगे कहा कि बाजार को 12 लाख तक इनकम टैक्स छूट के साथ GST का तोहफा मिला है। बाजार में 70000 करोड़ रुपए से एक लाख करोड़ रुपए तक का फ्लोरहा है। ऐसे में FIIs के नहीं आने से भी बाजार की तेजी नहीं थमेगी। IPO और QIP की ओर फंड फ्लो जाने से बाजार पर असर होगा। इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने पर सरकार का फोकस है। दिसंबर तिमाही से पूरी तस्वीर साफ होगी। दिसंबर तिमाही से रिकवरी को लेकर रफ्तार मिलेगी। GST कट से इंश्योरेंस सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।

GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर स्पेस में बड़ी तेजी आई

रामदेव अग्रवाल का कहना है कि रिटेल के इक्विटी फ्लो से उद्यमियों का भरोसा बढ़ा है। प्राइवेट कैपेक्स अभी तक नहीं शुरू हुआ है। कंजम्प्शन बूस्ट से प्राइवेट कैपेक्स भी बढ़ेगा। GST कट से ऑटो के टू-व्हीलर में बड़ी तेजी आई है। क्रेडिट पुश के चलते बैंकिंग, इंश्योरेंस और ऑटो स्पेस में दम नजर आ रहा है।

 QSR, वेल्थ मैनेजमेंट और डिजिटल स्पेस में आगे बड़ी तेजी संभव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें