Credit Cards

Cinema Ka Flashback: हिंदी सिनेमा की पहली म्यूजिकल फिल्म, 71 गाने होने के चलते गिनीज बुक में दर्ज हुआ था नाम

Cinema Ka Flashback: सैयारा हो या आशिकी 2...आज के दौर में चंद फिल्मों में 5 से 6 गाने डालकर फिल्म को म्यूजिकल ड्रामा का नाम दे दिया जाता है। लेकिन क्या आपको जानते 71 गानों के साथ हिंदी सिनेमा की पहली म्यूजिकल फिल्म को 1932 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का नाम गिनीज बुक में भी दर्ज हैं।

अपडेटेड Jul 20, 2025 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement

Cinema Ka Flashback: किसी भी फिल्म में गाने उसे और मनोरंजन पूर्ण बना देते हैं। वहीं बात करें बॉलीवुड फिल्मों की तो आज के दौर में गानों के बिना किसी भी फिल्म की कल्पना करना भी मुश्किल है। बॉलीवुड की हर फिल्म में 4-5 गाने होना आम बात हैं। लेकिन हिंदी सिनेमा में एक ऐसी फिल्म भी है, जिसमें एक या दो नहीं बल्की पूरे 71 गाने हैं। इस फिल्म ने अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया हुआ है।

71 गानों वाली इस फिल्म का नाम 'इंद्रसभा' है। जी हां, फिल्म ने अपने समय में वर्ल्ड में गानों को लेकर रिकॉर्ड कायम किया हुआ था। आज भी इसका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है। ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर बेस्ड है, जिसे अगा हसन अमानत ने 1932 में रिलीज करके लोगों तक पहुंचाया था। फिल्म का निर्देशन जामाहेदजी जहांगीरजी मदन द्वारा किया गया था। इस फिल्म में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे।

इंद्रसभा फिल्म में 71 गानों को फिल्माया गया था। सभी गानों को म्यूजिक डायरेक्टर नागरदास नायक ने कंपोज किया था। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो हर तरफ बस इसी के चर्चे हो रहे थे। इस फिल्म के नाम को गिनीज बुक में भी रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। फिल्म ने सबसे ज्यादा गानों के लिए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।


इंद्रसभा तो दुनिया में सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म है। इसके अलावा भी कई हिंदी फिल्मों में कई सारे गाने फिल्माए गए हैं। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम आपके है कौन में 14 गाने फिल्माए गए थे। वहीं इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनीं रॉकस्टार में भी 14 गाने थे। एआर रहमान ने सुभाष घई की ताल के लिए 12 गाने कंपोज किए थे। इन फिल्मों के गाने सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी लोगों को काफी पसंद आते हैं।

Don 3: विक्रांत मैसी ने डॉन 3 में विलेन के रोल से किया किनारा, अब इस एक्टर के नाम की चर्चा हुई तेज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।