Cinema Ka Flashback: जब Salman Khan पर्दे पर निभाने वाले थे 'राम' का किरदार! भाई की एक गलती ने डुबो दी फिल्म की नईया

Cinema Ka Flashback: फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नितिश तिवारी की रामायणम (Ramayana) की चर्चा जोरों पर हैं. फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, रणबीर से पहले सलमान खान (Salman Khan)बॉलीवुड के राम बनते-बनते रह गए थे।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 2:58 PM
Story continues below Advertisement

Cinema Ka Flashback: ऐसा कई बार होता है, जब स्टार्स के अपसी मतभेद किसी फिल्म पर भारी पड़ जाते हैं। कितनी ही फिल्में एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के पीछे बलि चढ़ जाती हैं। कुछ ऐसा ही सलमान खान की एक फिल्म के साथ हुआ था। सोहेल खान इस फिल्म को बनाने वाले थे। फिल्म का ऐलान हो गया था। इस अनटाइटल फिल्म में सलमान खान राम की भूमिका में थे...

बात काफी पुरानी हैं। जब सोहेल खान ने अपनी एक फिल्म का अनाउंसमेंट किया था। यह फिल्म रामायण पर ही आधारित थी। फिल्म की कास्टिंग हुई। इस फिल्म में लीड रोल के लिए सलमान खान को भगवान राम के किरदार के लिए, सोनाली बिंद्रे को सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया था। सलमान ने इस फिल्म की 40 प्रतिशत तक शूटिंग भी कर ली थी।

इस फिल्म में पूजा भट्ट को भी कास्ट किया गया था। खास बात ये थी कि पूजा और सोहेल का प्यार उन दिनों खूब परवान पढ़ा हुआ था। दोनों अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश में थे। लेकिन जब बात शादी की आई तो बात बिगढ़ने लगी। दरअसल सलीम खान को किसी भी किमत पर दोनों की शादी तो छोड़ो...साथ भी मंजूर नहीं था। सलीम पूजा को अपने घर की बहू बनाने के लिए राजी नहीं हुए।


सोहेल और पूजा को बीच शादी को लेकर बात इतनी खराब हो गई कि एक्ट्रेस ने खान परिवार से दूरी बना ली। इतना ही नहीं फिल्म से भी किनारा कर लिया। इसके बाद चीजें इतनी बिगड़ती चली गईं कि लास्ट में फिल्म को बंद करना पड़ा। अगर ये फिल्म बन जाती तो आज रणबीर कपूर से पहले सलमान खान बॉलीवुड के राम बन चुके होते।

Abhishek Bachchan: फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन ने किए 25 साल पूरे, बेटे की तारीफ में बिग बी कही बड़ी बात

Manushri Bajpai

Manushri Bajpai

First Published: Jul 19, 2025 2:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।