Credit Cards

Abhinav Kashyap: 'अरबाज खान गधा, चोर है', दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर फिर हमला बोला

Abhinav Kashyap: अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान ने अपनी बीइंग ह्यूमन चैरिटी केवल "शो ऑफ" के लिए शुरू की है। वहीं निर्देशक ने अरबाज खान को लेकर भी तीखे बोल बोले हैं।

अपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
दबंग निर्देशक अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर फिर हमला बोला

Abhinav Kashyap: अभिनव कश्यप ने सलमान खान के परिवार पर निशाना साधा है। दबंग डायरेक्टर ने सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और सलीम खान पर भी नए सिरे से आरोप लगाए हैं। एक वायरल क्लिप में, उन्होंने अरबाज खान को एक घटिया चोर और बेवकूफ़ कहा है। उन्होंने खान परिवार पर दबंग का श्रेय उनसे छीनने का आरोप लगाया है।

मीडिया को दिए इंटरव्यू के एक क्लिप में अभिनव ने कहा, "अरबाज निकम्मा है, वो गंदा है, चोर है। उसको कुछ नहीं आता।" इसके बाद क्लिप में उसे यह कहते हुए काट दिया जाता है, "मेरा क्रेडिट भी खाओगे, मेरा हक मार के लोग बैठे हुए हैं। ये कब्ज़ा है। इसी के लिए मैं बोलता हूं ये जिहादी इंसानियत के लोग हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अभी किसी ने पूछा नहीं, सलीम खान आ गए सफाई देने कि हमारे परिवार ने कभी बीफ नहीं खाया। अरे तेरे से किसी ने पूछा?" उन्होंने कहा, "बीइंग ह्यूमन चैरिटी के नाम पर...हर चीज, सब कुछ प्रभाव के लिए किया जाता है।"


उसी इंटरव्यू में, कश्यप ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अरबाज़ खान से संपर्क किया था, जो खुद मुख्य भूमिका निभाने में रुचि रखे थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म का निर्माण करने की पेशकश की। जब उन्हें बताया गया कि सलमान खान फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे, तो उनकी प्रतिक्रिया कैसी थी, यह याद करते हुए अभिनव ने बताया, "उस समय सलमान की छवि एक छिछोरे की थी, यानी सड़कों पर महिलाओं को परेशान करने वाला। यह लगभग 2008 की बात है, जब मैंने यह फिल्म साइन की थी। उस समय उन्होंने तेरे नाम फिल्म की थी। उनकी छवि बहुत ही खराब थी, एक सनकी प्रेमी या सड़क किनारे रोमियो की। उनका तौलिया वाला डांस भी था।"

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के भाई अभिनव ने सलमान खान को 'अपराधी' बताया और कहा कि उनका परिवार 'सामान्य नहीं' है। उन्होंने कहा, "सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय कायम है। वे सामान्य इंसान नहीं हैं। वे अपराधी हैं। वह ज़मानत पर बाहर हैं। वह एक दोषी अपराधी हैं, ज़मानत पर बाहर हैं। अपराधी तो अपराधी ही होता है। ऐसी कई बातें हैं जो मुझे भी पता हैं।"

दिलचस्प बात यह है कि यह घटना अनुराग कश्यप के भाई द्वारा सलमान खान के खिलाफ कुछ और गंभीर टिप्पणियां करने के कुछ दिनों बाद हुई है। उन्होंने कहा, "सलमान कभी इसमें शामिल नहीं होते। उन्हें अभिनय में भी कोई दिलचस्पी नहीं है, और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह काम पर आकर एक एहसान करते हैं। वह एक सेलिब्रिटी होने की ताकत में ज़्यादा डूबे रहते हैं, लेकिन उन्हें अभिनय में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह एक गुंडा हैं।" कश्यप यहीं नहीं रुके। उन्होंने आरोप लगाया कि खान बुरे व्यवहार वाले हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 19, 2025 5:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।