Kalki 2898 AD: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा लाइम लाइट में रहती हैं। दीपिका अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ सुपरहिट फिल्म कल्कि 2898AD में दमदार किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना दिए थे। फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान भी कर दिया गया था। मगर अब प्रोड्यूसर्स ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि दीपिका फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं होने वाली हैं।
दीपिका के हाथ से एक के बाद एक दो बड़ी फिल्में निकल गई हैं। स्पिरिट में भी वो प्रभास के साथ दिखने वाली थीं। वहीं अब कल्कि 2898 एडी के सीक्वल से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दीपिका के फिल्म का हिस्सा ना होने की जानकारी फैंस को दी हैं। इसके बाद से फैंस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दीपिका के फिल्म में न होने की बात कही है। उन्होंने लिखा- ये ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया जाता है कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898AD के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होने वाली है। काफी विचार-विमर्श के बाद, हमने प्रोजेक्ट से अलग होने का फैसला किया है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद, हम साथ में काम नहीं कर पाए। Kalki 2898AD जैसी फिल्म उस प्रतिबद्धता और उससे भी कहीं अधिक की हकदार है। हम उनके अच्छे भविष्य के काम के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बता दें मेकर्स के पोस्ट पर लोग कमेंट अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। वो दीपिका को बैक टू बैक दो तेलुगू फिल्मों से निकाले जाने पर परेशान हो रहे हैं। एक फैन ने लिखा- स्पिरिट के बाद, दीपिका पादुकोण को तेलुगु इंडस्ट्री की एक और बड़े बजट की फिल्म से निकाला गया है। इन रिमूवल के पीछे की असली कहानी कुछ और है। दूसरे ने लिखा-अब कौन करेगा उन्हें रिप्लेस, ये देखने वाली बात है।
इसी साल दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' को न कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा के सामने कुछ शर्तें रखी थी, जिनमें से एक 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट थी। संदीप ने कहा था कि दीपिका ने अनप्रोफेशनल डिमांड की हैं। इस पर विवाद हुआ और दीपिका ने फिल्म को न कह दिया था। अब दीपिका 'कल्कि' से भी बाहर हो गई हैं। कुछ महीने पहले खबर था कि दीपिका ने 'कल्कि 2' में भी कम घंटे काम करने को लेकर बात की थी और उसी के कारण फिल्म छोड़ दी।