Dharmendra last poem: इक्कीस की टीम ने धर्मेंद्र की आख़िरी लिखी हुई कविता को रिलीज कर दिया है। इस वीडियो को देख एक फिर से सबकी आंखे नम हो गई हैं। ये सच में दिल तोड़ने वाला पल है। फ़िल्म में आगस्त्य नंदा अरुण खेतरपाल का किरदार निभा रहे हैं, जबकि धरमेंद्र उनके पिता बने हैं। वीडियो देख किसी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
धर्मेंद्र की ये आखिरी फ़िल्म इक्कीस 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसके साथ ही उनकी लिखी ये कविता भी हमेशा के लिए अमर हो जाएगी। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर श्रीराम राघवन की ये फ़िल्म भारत के सबसे कम उम्र के परम वीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल को सलाम करती है।
टीम इक्कीस ने कविता शेयर करते हुए लिखा-आज भी जी करता है, अपने पिंड को जानवा। धरम जी सच में मिट्टी के बेटे थे… उनकी बातों में उसी मिट्टी की महक है। ये कविता एक तड़प है, एक लीजेंड को दूसरे लीजेंड की तरफ़ से सलाम हैं।” Ikkis सिनेमाघरों में 25 दिसंबर 2025 से।
मेकर्स ने एक नया पोस्टर भी रिवील किया है। कैप्शन में लिखा- “एक पिता का सबसे बुरा सपना एक राष्ट्र के लिए पुन स्वप्न देखने का अवसर बन गया। धर्मेंद्र जी, 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में नजर आने वाले हैं। फ़िल्म में धर्मेंद्र अरुण खेतरपाल के पिता बने हैं।
द आर्चीज़ (2023) से डेब्यू करने वाले अगस्त्य नंदा, इस बार खेतरपाल की बहादुरी को बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं, वो हीरो जिसने 1971 की बसंतर की लड़ाई में 21 साल की उम्र में देश के लिए जान दी। उनकी इसी वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र मिला, वो भी सबसे कम उम्र में। धर्मेंद्र और अगस्त्य के साथ फ़िल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर जैसे दमदार कलाकार भी हैं, जो इस कहानी को और निखार कर पेश करते दिखेंगे।