Dhurandhar X Review: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ, रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर 3 साल बाद धमाकेदार कमबैक किया है। अपने दमदार ट्रेलर की वजह से ये फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी थी। वहीं सिनेमाघकों में 5 दिसंबर को रिलीज के साथ ये स्पाई एक्शन थ्रिलर छा गई है। भारतीय सिनेमा की सबसे हिंसक फिल्म कही जाने वाली धुरंधर को इसके हॉलीवुड लेवल के सीन्स के लिए खूब सराहा जा रहा है। फिल्म का फर्स्ट शो देखने वाले लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू दिया है।
‘धुरंधर’ फाइनली आज, 5 दिसंबर को दर्शकों को देखने को मिल गई है। पहले दिन के पहले शो में उमड़े सिने लवर्स ने अब सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की फिल्म पर रिव्यू दे दिया है। शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव मिल रहा है। बता दें कि कई लोगों ने फिल्म की स्टोरी और रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल की एक्टिंग के मुरीद हो गए हैं।
एक्स पर एक यूजर ने लिखा, "अभी अभी धुरंधर देखी... ये फिल्म एक पावरहाउस है! मैं 4 रेटिंग देता हूं। एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति ड्रामा है। रणवीर सिंह ने मेजर मोहित के रूप में अपने सबसे शानदार परफॉर्मेंस में से दिया है - साहसी, इमोशनल, बिल्कुल कमांडिंग। संजय दत्त की एंट्री पर लोग खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए।
एक अन्य यूज़र ने लिखा कि धुरंधर वाकई धमाकेदार और तारीफ काबिल है! पहले फ्रेम से लेकर आखिरी फ्रेम तक, यह फिल्म आपको सीट से उठने नहीं देगी। शानदार अभिनय, दमदार कहानी, बेहतरीन निर्देशन - सब कुछ बिलकुल परफेक्ट है।
एक और यूजर, जिसने ऑस्ट्रेलिया में पहला शो देखा, कहा कि ऑस्ट्रेलिया में एफडीएफएस देखा थ्री वर्ड रिव्यू शानदार एक्शन से भरपूर ड्रामा धुरंधर एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा है, जो छा गई है। वहीं कई लोगों ने कहा, "फिल्म में बड़े पैमाने पर एक्शन सीन हैं, इमोशन हैं और एक सटीक कहानी के बीच शानदार बैलेंस बनाया गया है।
हालांकि धुरंधर में देशभक्ति थीम है, फिर भी दर्शकों का दावा है कि जिस तरह से इसे पेश किया गया है, वह शानदार और शानदार है। यह फिल्म एक कंप्लीट थिएट्रकिल एक्सपीरियंस है। बता दें कि आदित्य धर निर्देशित फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी भी अहम किरदारों में हैं।