
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के बाद से फैंस के निशाने पर लगातार बने हुए हैं। वहीं उन्हें कई एक्टर्स के विरोध का भी सामना करना पड़ा है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने की वजह से एक्टर और सिंगर को काफी ट्रोल किया गया। वहीं इसके तुरंत बाद, दिलजीत की अगली फिल्म 'बॉर्डर 2' के मेकर्स से एक्टर को रिप्लेस करने को भी कहा गया था। इन सबके बीच दिलजीत ने एक और हिंदी फिल्म को साइन कर लिया है।
हालांकि, जब मेकर्स ने फिल्म निर्माण संस्थाओं को जानकारी दी की फिल्म आधी से शूट हो चुकी है और दोसांझ को हटाने से काफी नुकसान होगा तो मामले को शांति से सुलझाया गया। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस संग काम करने के बाद बायकॉट और ट्रोल हुए दिलजीत पर कोई खास इसका असर नहीं पड़ा है, क्योंकि एक्टर-सिंगर ने एक और हिंदी प्रोजेक्ट साइन किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ 'नो एंट्री' के सीक्वल में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म जल्द शूट होनी शुरू हो जाएगी। वहीं एक सूत्र ने बताया है कि निर्माता इस साल अक्टूबर से शूटिंग चालू कर सकते हैं। कथित तौर पर, फिल्म की टीम अक्टूबर के बाद "एक महीने का शेड्यूल" बनाने वाली है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग ग्रीस, इटली और भारत में की जाएगी।
हालांकि दिलजीत का नाम पहले से कास्ट कर लिया गया था, लेकिन एक्टर के बायकॉट की मांग के कारण चीजों को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, बोनी कपूर ने पिछले महीने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एक मीटिंग की थी, जिसके बाद दिलजीत पर फैसला लिया गया था।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में तमन्ना भाटिया लीड एक्ट्रेस होंगी। खबर है कि फिल्म में वरुण धवन दिखेंगे। फिल्म निर्माता अनीस बज्मी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करने वाले हैं। बता दें कि ये फिल्म सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली स्टारर नो एंट्री का सीक्वल है, जिसे 2005 में रिलीज़ किया गया था।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।