Cinema Ka Flashback: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी बॉलीवुड की पावरफुल जोड़ियों में से एक है। इस कपल की लव स्टोरी अनोखी है। दोनों फिल्म के सेट पर मिले और वहां से दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कई फिल्मों में शानदार काम कर लोगों का मनोरंजन किया है।
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी को सालों बीत चुके है फिर भी दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने इस प्यार के कट्टे मीठे पल एक बार शेयर किए थे। उन्होंने बताया था कि कैसे पति से बात करते हुए ड्रीम गर्ल फोन पर ही खर्राटें लेने लगीं थी, और सो गई थीं। ईशा की बात सुनकर हर कोई हंसने लगा था।
दरअसल एक बार हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा के साथ कपिल शर्मा के शो में पहुंची थी। यहां पर दोनों मां-बेटियों ने कपिल और दर्शकों के साथ खूब मस्ती की। ईशा ने रिवील किया कि हेमा मालिनी को फोन पर बात करना पसंद नहीं है। एक बार तो पापा का कॉल आय़ा। वह धर्मेंद्र से बात करते हुए बीच में ही सो गईं।
ईशा देओल ने द कपिल शर्मा शो में एक बार बताया था कि मुझमें और मेरी मां पेशेंस नहीं है। मुझे फोन पर 2 मिनट से ज्यादा बात करने में उलझन होने लगती है। मम्मा और मैं इस मामले में सेम हैं। जल्दी-जल्दी बात करके खत्म करो। मम्मी की एक बात है, जिसमें वो पापा से फोन पर कोई बात कर रही थीं। अचानक से पापा को मम्मी के खर्राटे की आवाज आने लगी। उसके बाद का किस्सा हेमा मालिनी ने सुनाया।
हेमा ने कहा कि ऐसा हुआ था कि मैं लंबे समय से काम कर रही थी, बहुत थकी हुई थी। रातभर शूटिंग करने के बाद मेरे मैं जरा भी बात करने की हिम्मत नहीं बची थी। तभी इनके पापा का कॉल आ गया। वो पूरे फ्रेश मूड में। हेमा मालिनी ने कहा कहा- 'प्यार भरी बातें भी एक लिमिट तक अच्छी लगती हैं। उसके बाद गया तो आप बहुत बोर होने लगते हैं। फिर हंसते हुए वो कहती हैं कि धरमजी सुनेंगे तो उन्हें ये बहुत बुरा लगेगा। बता दें कि इस गोल्डन कपल की लव स्टोरी फिल्म तुम हसीन मैं जवां से शुरू हुई थी। धर्मेंद्र ड्रीम गर्ल के प्यार में इतने पागल हो गए थे कि धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।