Faissal Khan: गुजारे के लिए हर महीने भाई फैसल को पैसे देते हैं आमिर खान, 'मेला' को लेकर एक्टर ने किए शॉकिंग खुलासे

Faissal Khan: आमिर खान के भाई फैसल खान ने हाल में ही कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि हर महीने गुजारे के लिए आमिर खान उन्हें पैसे देते हैं। उनके और आमिर के बीच दूरियां क्यों आई थीं और फिल्म मेला को लेकर भी उन्होंने बात की है।

अपडेटेड Aug 10, 2025 पर 8:23 PM
Story continues below Advertisement
Faissal Khan को हर महीने पैसे देते हैं आमिर खान

Faissal Khan: 'मेला' फिल्म का नाम आते ही जेहन में सबसे पहले एक्टर फैसल खान का ही चेहरा याद आता है।आमिर खान ने 'मेला' से अपने भाई फैसल को लॉन्च किया था। लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। हालांकि, फैसल खान इससे पहले 'मदहोश' और 'कयामत से कयामत तक' जैसी मूवी में काम कर चुके थे। साल 2000 में रिलीज हुई 'मेला' उस दौर की सबसे बड़ी फ्लॉप रही थी। इसने फैसल खान के करियर को तबाह कर दिया था। फैसल ने हाल ही एक इंटरव्यू में इस फिल्म को लेकर बात की। साथ ही खुलासा किया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने गुजारा करने के लिए पैसे देते हैं।

'मेला' को धर्मेश दर्शन ने निर्देशित किया था। फिल्म में फैसल खान और ट्विंकल खन्ना के साथ आमिर खान भी लीड रोल में दिखाई दिए थे। फैसल ने हाल में ही मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर उनके साथ कहां क्या गलत हुआ। उन्होंने भाई आमिर संग अपने रिश्ते के को लेकर भी कई बातें बताई हैं। निजी जिंदगी की मुश्किलों और लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण फैसल खान का करियर खराब हो गया।

फैसल खान ने बताया कि भाई आमिर उन्हें हर महीने कुछ पैसे देते हैं। वह अभी मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने एक फैमिली अपार्टमेंट रह रहे हैं। फैसल ने कहा कि उनके और आमिर के बीच दूरियों का कारण परिवार था। घरवालों ने कहा कि उन्हें सिजोफ्रेनिया हो गया है। वह पागल हैं और लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फैसलने कहा कि 'मैं अपने आप को देख रहा था कि यार मैं इस चक्रव्यूह से कैसे निकल पाऊंगा। मैं उसमें इतना उलझ गया था, क्योंकि सारी फैमिली मेरे खिलाफ हो चुकी थी। सब पागल समझने लगे थे। पापा घर की पॉलिटिक्स से बेहद दूर रहते थे। उनकी दूसरी शादी हो गई थी। मेरे पास उन तक पहुंचने के रास्ते भी नहीं थे। वहीं आमिर ने मुझे कैद कर दिया था 1 साल के लिए। मोबाइल ले लिया। बॉडीगार्ड मेरे रूम के बाहर, दवाइयां देने आते थे बस।

फैसल खान ने 'मेला' फिल्म को लेकर कहा कि, ''मदहोश' के बाद मैं खुद ही खुद की आलोचना करने लगा था। खुदके काम में कमियां निकालने लगा था। मैंने बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करने की कोशिश कर रहा था। मुझे पता था कि मैं कोई अच्छा एक्टर नहीं था, पर मैं गलतियों से सीख रहा था। अपनी आवाज को निखारने के लिए मैं गाने का घंटो रियाज करता हूं। साथ ही, मैंने डांस और फाइटिंग भी सीखी थी। इन सबके बाद ही 'मेला' में मेरी एक्टिंग लोगों को अच्छी लगी थी।

फैसल खान ने बात को आगे बड़ाते हुए बताया, ''मेला' में कई शानदार कलाकार थे। आमिर खान के अलावा, इसमें जॉनी लीवर, असरानी और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आई थीं। धर्मेश दर्शन ने कहा कि फैसल, मैं तुम्हें आमिर के खिलाफ खड़ा करने वाला हूं, क्योंकि वह बेस्ट हैं। अगर तुम उनके खिलाफ खड़े हो गए तो तुम अपनी काबिलियत दुनिया को दिखा दोगे। दोनों ने तब कुछ समय पहले ही 'राजा हिंदुस्तानी' में काम किया था, जो उनकी सुपर हिट थी। आमिर खान के चर्चे थे। इसलिए उन्होंने कहा कि अगर तुम आमिर के खिलाफ साबित कर सकते हो तो बोलो।


एक्टर बोले 'मेला' को बनने में चार साल का समय लगा था। देरी क्यों हुई, फैसल ने इसकी भी वजह का खुलासा किया। वह बोले, 'फिल्म बनाने के दौरान, आमिर और दर्शन के बीच टेंशन हो गई थी, जिससे फिल्म के बनने में लेट हुआ। वहीं मैंने (प्रोड्यूसर) रतन जैन से प्रोमिस कर दिया था, जब तक ये फिल्म पूरी नहीं कर लेता, तब तक कोई और फिल्म साइन नहीं करूंगा।

फैसल खान ने 'मेला' के बाद कई और फिल्मों में काम किया पर कोई फायदा नहीं हुआ। फिर देखते ही देखते वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। फैसल खान ने साल 1988 में आमिर खान स्टारर 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से हिंदी फिल्मों में कदम रखा था। इसमें उन्होंने विलेन का किरदार किया था। फिर उन्होंने पिता ताहिर हुसैन की फिल्म 'तुम मेरे हो' में असिस्ट किया, जिसमें भाई आमिर खान लीड थे। साल 2021 में फैसल खान ने 'फैक्ट्री' नाम से एक फिल्म डायरेक्ट की और काम भी किया। फिल्म लोगों को जरा भी पसंद नहीं आई थी।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Aug 10, 2025 8:23 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।