Don 3: फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर इस वक्त अपनी वॉर ड्रामा 120 बहादुर को मिलने वाले रिस्पॉन्स को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म आज रिलीज हो गई है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने फैंस अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर बातचीत की है। एक्टर ने अपने सबसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स पर अपडेट्स शेयर किए। उन्होंने रणवीर सिंह के डॉन 3 और जी ले जरा पर अपडेट शेयर किए हैं। फिल्म में प्रियंका, कैटरीना और आलिया नजर आ सकती हैं।
120 बहादुर एक्टर ने अपडेट देते हुए कहा कि, "अगले साल मैं डॉन 3 पर काम शुरू करने वाला हूं। इसके बाद से उन अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया कि प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में जा चुका है। इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में रणवीर सिंह नजर आने वाले हैं। इससे पहले की फिल्मों में अमिताभ बच्चन और बाद में शाहरुख खान नजर आए थे। अगस्त 2023 में अनाउंसमेंट वीडियो में रणवीर सिंह को नए डॉन के रूप में देखने के बाद लोग एक्साइटेड के साथ-साथ किंग खान के न होने पर निराश भी थे।
टीजर में रणवीर कैमरे की तरफ पीठ करके बैठे हुए दिख रहे हैं। साथ में ही सिगरेट जलाते हुए, खुद को डॉन के तौर पर इंट्रोड्यूस करते हुए फेमस डायलॉग बोलते हैं। अब जब प्रोडक्शन 2026 में शुरू होने की बात कन्फर्म हो गई है, तो लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं कि फरहान और उनकी टीम इस रीबूटेड सागा से धूम मचाने वाले हैं।
वहीं लीड लेडी की बात करें तो शुरू में कियारा आडवाणी को फिल्म में कास्ट किया गया था, लेकिन अब इंडस्ट्री की चर्चा है कि कृति सेनन रणवीर सिंह के साथ जंगली बिल्ली के किरदार में दिख सकती हैं। हालांकि, कास्ट पर ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी नहीं आई है, और कहानी की डिटेल्स अभी छुपाकर रखी गई है।
फरहान ने बातचीत के दौरान जी ले जरा के बारे में भी लोगों की कई गलतफहमी दूर की हैं। ये फिल्म एक रोड-ट्रिप ड्रामा होने वाली है, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के होना का ऐलान किया गया था। उन्होंने कहा, "'जी ले जरा' पर कोई अपडेट अभी नहीं है। जब मुझे पता चलेगा तो मैं आपको बता दूंगा। इसके बाद से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म रुक गई है।