आसमान का तारा बनी Saiyaraa, जेन जी ने दिया खूबसूरत तोहफा, जानिए Aneet Padda की अगली फिल्म का नाम

Aneet Padda और अहान पांडे की फिल्म Saiyaraa को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। अब इस फिल्म का नाम आसमान में दर्ज हो चुका है। दरअसल फिल्म के चाहने वालों ने ‘सैयारा’ के नाम पर एक सितारे का नाम रख दिया है। इस बेहद खास तोहफे के बारे में जानकार अहान पांडे बहुत भावुक हो गए।

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 7:37 PM
Story continues below Advertisement
अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म का नाम अब हमेशा-हमेशा के लिए आसमान में दर्ज हो गया है।

Saiyaraa फिल्म को रिलीज हुए अब काफी समय हो चुका है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करने के बाद अब ओटीटी मंच पर भी गर्दा उड़ा रही है। मगर फिल्म को लेकर फैंस में दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अहान पांडे और अनीत पड्डा के इस पीढ़ी के फैंस ने अब सैयारा के नाम पर एक तारे का नाम कर दिया है। इस फिल्म को इस दौर की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘कहो ना प्यार है’ का दर्जा दिया जा रहा है।

जेन जी के इस प्यार से अहान काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ‘असली सितारे तो आप हैं, आपका इतना चमकना ही हमारी रोशनी है। मुझे वह दिन याद है जब सैयारा सिनेमाघरों से उतर गई थी। सब कुछ हो चुका था, लेकिन मैंने खुद को उस एहसास में डूबने ही नहीं दिया। अब यह देखकर लगता है जैसे फ़िल्म ने यूनिवर्स में अपनी जगह बना ली है, आकाशगंगा के उस कोने में जहां सारी खूबसूरत चीज़ें चली जाती हैं जब वे यहां से विदा लेती हैं। मेरे शब्द मेरी भावनाओं को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर सकते, क्योंकि यह एहसास इतना सुंदर है कि शब्दों में नहीं बंध सकता। लेकिन यह जादुई है, बेहद जादुई। तहेदिल से शुक्रिया।’

इस बेहद खास तोहफे के बारे में अनीत ने कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है फिल्म खत्म हो गई। फिर आप ऐसा कुछ करते हैं और मुझे अहसास होता है कि कुछ कहानियां खत्म नहीं होती, वे बस नए आसमान खोज लेती हैं। एक तारे का नाम भले ही सैयारा रखा गया हो, लेकिन असली आकाशगंगा तो हमेशा आप सब रहे हैं। हमारी कहानी को अनंत बनाने के लिए दिल से धन्यवाद।’

अब इस फिल्म 'न्याय' के लिए आवाज उठाएंगी अनीत

सैयार की धुआंधार सक्सेस के बाद अब अनीत पड्डा ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। अनीत अब एक कोर्टरूम ड्रामा 'न्याय' में नजर आएंगी। फिल्म में वह एक पीड़िता की भूमिका निभाएंगी, जो एक शक्तिशाली गुरु के खिलाफ बहादुरी से खड़ी होती है। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर भी लीड रोल में होंगे। खबरों के मुताबिक, वो इस फिल्म में न्याय के लिए लड़ रही एक पीड़िता का किरदार निभाएंगी। बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीत ने एक कोर्टरूम ड्रामा साइन किया है, जिसमें वो एक आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ बहादुरी से खड़ी होती नजर आएंगी। इस फिल्म को 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हेवन' फेम नित्या मेहरा डायरेक्ट करेंगी।

पैसा हो या न हो, मगर Janhvi Kapoor का लाइफ पार्टनर संस्कारी और हंसमुख होना चाहिए


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 16, 2025 7:37 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।