Govinda health update: इमरजेंसी से नॉर्मल रूम में शिफ्ट हुए गोविंदा, बेहोश होने पर पत्नी सुनीता नहीं थीं एक्टर के साथ

Govinda health update: मंगलवार रात करीब 8:30 बजे गोविंदा अचानक बेहोश हो गए थे। एक्टर को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। अब खबर है कि एक्टर को नॉर्मल रूम में शिफ्ट कर दिया गया है।

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
बेहोश होने पर पत्नी सुनीता गोविंदा के पास नहीं थीं, जिसकी वजह आई सामने

Govinda health update: अभिनेता गोविंदा के फैंस को बुधवार तड़के एक परेशान कर देने खबर मिली कि उन्हें अचानक बेहोशी की हालत में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभिनेता के करीबी दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने अब गोविंदा की हालत पर एक अपडेट साझा किया है और बताया है कि उस समय उनकी पत्नी सुनीता आहूजा उनके साथ क्यों नहीं थीं।

गोविंदा को बुधवार को मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया था। गोविंदा के फ़ोन के बाद ललित ही उन्हें अस्पताल ले गए थे। उन्होंने बताया कि गोविंदा मंगलवार सुबह से ही कमज़ोर और बेचैनी महसूस कर रहे थे।

अस्पताल में भर्ती होने के कारणों के बारे में बात करते हुए, ललित ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "कल दिन में ही उन्हें कमज़ोरी सी हो रही थी, और फिर अचानक से शाम को कुछ सेकंड के लिए उन्हें झटका सा लगा। बेहोश होगए... उसके बाद उनके फ़ैमिली डॉक्टर ने उन्हें फ़ोन पर एक दवाई बताई, जो उन्होंने ली। लेकिन फिर शाम को उन्हें बेचैनी महसूस हुई।

ललित ने बताया, "गोविंदा ने रात लगभग 8:30-9:00 बजे दवा ली और फिर अपने कमरे में आराम करने चले गए थे। फिर, अचानक से, रात के लगभग 12 बजे उन्हें फिर से बेचैनी, कमज़ोरी और घुटन महसूस हुई। इसके बाद, गोविंदा ने मुझे घर बुलाया। मैं 12:15 बजे उनके घर पहुंचा और उनके डॉक्टर की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल ले गया। हम उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गए जहां उनकी महत्वपूर्ण जांच की गई और उन्हें भर्ती कर लिया गया। उन्हें लगभग 1 बजे भर्ती कराया गया।"

वहीं ललित अपने फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा कि गोविंदा को इमरजेंसी वार्ड से नॉर्मल कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है और उनकी हालत में सुधार है। अभी एक्टर की रिपोर्ट आनी बाकी है।


ललित ने कहा, "कई जांचें हो चुकी हैं। अब उनकी सभी रिपोर्ट का इंतज़ार है। उन पर लगातार नज़र रखी जा रही है। गोविंदा इस समय आराम कर रहे हैं। अभी तक उन्हें छुट्टी देने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि डॉक्टर रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहे हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई तय करेंगे। मैंने सुबह गोविंदा से बात की और उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत बेहतर है।

गोविंदा के साथ अस्पताल जाने वाले ललित ही थे, उनके परिवार में से उनके पास कोई नहीं था, जिससे शुरुआत में लोगों को काफी हैरानी हुई इस बात को जानकर। स्थिति स्पष्ट करते हुए, ललित ने बताया कि सुनीता और उनकी बेटी टीना उस समय शहर से बाहर थीं, लेकिन अब वे गोविंदा के पास वापस आ गई हैं।

ललित ने बताया, "सुनीता शहर में नहीं थीं... एक शादी में गई थीं। वह देर रात मुंबई आईं और अब अस्पताल आ रही हैं। इस बीच, उनकी बेटी टीना किसी काम से चंडीगढ़ में थीं। वह भी वापस आ रही हैं और शाम तक गोविंदा के पास पहुंच जाएंगी।" गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले, उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र से मुलाकात की थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।