Govinda: अभिनेता गोविंदा (Govinda) 80 और 90 दशक को टॉप एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते थे। एक दौर था जब वह एक साथ 4-5 फिल्मों में काम किया करते थे। ट्विंकल खन्ना ने बताया कि एक बार तो वह एक साथ 14 फिल्मों की शूटिंग कर रहे थे। वहीं गोविंदा ने आखिरकार अपने सेट पर अपने लेट आने के विवाद पर भी चुप्पी तोड़ी है।
दरअसल, गोविंदा और चंकी पांडे काजोल व ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के चिट चैट शो में पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने कई दिलचस्प बातें करते हुए कई विवादों पर अपनी राय रखी। शो में गोविंदा ने सेट पर लेट आने के लिए बदनाम होने पर भी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने अपनी बात बताई और लोगों पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।
चैट शो में ट्विंकल खन्ना ने जब बताया कि वह गोविंदा के साथ फिल्म में काम कर रही थीं। उस समय एक्टर एक साथ 14 मूवीज की शूटिंग कर रहे थे। वह सेट पर कोई भी कॉस्ट्यूम पहनकर पहुंच जाते थे। इस पर गोविंदा ने कहा, "सब याद रहता था मुझे। कीर्ति ने मुझे फिल्म को लेकर इतना डरा दिया था। उसने बोला कि 'ची, ची, बिना प्लानिंग के पिक्चर करने लगे हो। यह नहीं चलती तो तू गया समझ। वह इतना डराता था मुझे। डर डर के मैं ज्यादा ईमानदार हो गया था।"
गोविंदा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सेट पर लेट आने के लिए उन्हें काफी बदनाम किया गया है। एक्टर बोले- मैं बदनाम हुआ कि मैं टाइम से सेट पर नहीं आता हूं। मैंने कहा, 'किसके बाप के अंदर इतनी ताकत है कि वो 5 शिफ्ट करे और फिर हर जगह टाइम पर पहुंचे। मुमकिन ही नहीं हो सकता है। हो ही नहीं सकता। इतनी ज्यादा शूटिंग एक साथ कैसे करेगा आदमी?' यहां तो एक पिक्चर करके लोग थक जाते हैं।
गोविंदा पिछले कुछ समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। साल 2019 में उन्होंने रंगीला राजा से कमबैक करने की कोशिश की थी, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई थी। अब अभिनेता जल्द ही 'दुनियादारी' से एक बार फिर फिल्मों की दुनियां में वापसी करेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।