Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा काफी टाइम से अपने बयानों के चलते खबरों में छाई हुई हैं। अब हाल में वह व्लॉगर बन गई हैं। पिछले कुछ वक्त से लाइमलाइट में रहने वालीं सुनीता भी अब डेली लाइफ से जुड़े अपने अपडेट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती हुई नजर आने वाली हैं। हाल में उन्होंने अपना पहला वीडियो शेयर किया है।
सुनीता आहूजा भले ही पति गोविंदा की तरह फिल्मी दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अब गोविंदा की बीवी नंबर 1 ने व्लॉगिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में सुनीता ने अपने पहले व्लॉग का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे लाखों लोगों ने देखा। हालांकि, उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है।
सुनीता आहूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले व्लॉग का टीजर फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने खुद को बीवी नंबर 1 बताया। वीडियो के शुरू में ही सुनीता कह रही हैं कि सब ने बहुत पैसा कमाया है और अब उनकी नंबर है। उन्होंने यह भी बताया कि बीता एक-डेढ़ साल उनके लिए काफी मुश्किलों से भरा था, क्योंकि कई लोगों ने उनके और गोविंदा के बीच के रिश्ते के बारे में खूब बकवास बातें की थी।
इसके बाद वीडियो में दिखता है कि सुनीता आहूजा ने 500 रुपये का पोहा मंगवाया। बाद में वह बाइक पर बैठकर एक मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने पहली बार माता रानी से क्या मन्नत की थीं तो वह इमोशनल हो जाती हैं और आंखों में आंसू आ जाते हैं। इसके बाद आप देख सकते हैं कि फिर वह शराब खरीदने जाती हैं। उन्होंने कहा, "ये मत सोचना कि यह मेरे लिए है। सब सोचेगा मैं ही बेवड़ी हूं भाई।" इस दौरान वह अपने हेल्पर मुकेश के साथ नजर दिखती है और बातें करती हैं।
सुनीता आहूजा के व्लॉग को देख लोग उनकी तुलना फराह खान के व्लॉग्स से करने लगे हैं। फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ फूड व्लॉगिंग करती दिखती हैं और अब सुनीता को अपने हेल्पर के साथ व्लॉगिंग करता देख लोग उन्हें नकलची बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सुनीता के फैन भी बन गए हैं और उनके व्लॉग के टीजर की तारीफ कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।