बॉलीवुड के सदाबहार हीरो गोविंदा की पत्नी सुनिता अहूजा ने आखिरकार साल भर से चली आ रही अफेयर की अफवाहों पर खुलकर बोल दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कबूल किया कि 2025 उनके लिए बेहद कठिन साल रहा, क्योंकि हर तरफ उनके पति की किसी लड़की के साथ नजदीकी की चर्चाएं थीं। लेकिन सुनिता ने साफ शब्दों में कहा, "वो कोई एक्ट्रेस नहीं है, क्योंकि एक्ट्रेस ऐसी गलतियां नहीं करतीं। वो गोविंदा से प्यार नहीं करती, बस उसके पैसे चाहती है।" यह बयान सुनते ही फैंस हैरान रह गए, जो कभी इस कपल को परफेक्ट जोड़ी मानते थे।
सुनिता का गुस्सा और दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने बताया कि 2024 में तलाक की अफवाहें उड़ीं, लेकिन गणेश चतुर्थी पर दोनों ने हाथों में हाथ डालकर उन अफवाहों को झाड़ दिया। फिर भी, एक यंग मराठी महिला के साथ गोविंदा की कथित दोस्ती की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही थी। सुनिता ने भावुक होकर कहा, "मैं 2026 में अपनी जिंदगी बदलना चाहती हूं। गोविंदा को इन सब विवादों का अंत करना चाहिए। मैं चाहती हूं कि वो समझें- उनकी जिंदगी में तीन सबसे अहम औरतें हैं: मां, बीवी और बेटी। चौथी औरत का कोई हक नहीं।" उन्होंने गोविंदा के 'चमचों' पर भी निशाना साधा, जो सिर्फ पैसे के लिए उनके साथ हैं। यह शब्द हर उस महिला के दर्द को बयां करते हैं, जो पति की भूलों से जूझ रही हो।
प्रोफेशनली, सुनिता ने इस साल अपनी जिंदगी में नई शुरुआत की है। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जो सुपरहिट साबित हो रहा है। लोग मुझे बहुत प्यार कर रहे हैं, हेटर्स भी हैं लेकिन मैं उन्हें भी चाहती हूं। उनका नफरत उनका प्रॉब्लम है," उन्होंने हंसते हुए कहा।
गोविंदा और सुनीता की शादी को कई दशक हो चुके हैं और दोनों का रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा है। सुनीता ने इस बार बेहद सख्त लहजे में कहा कि उनके पति को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि गोविंदा का नाम बार-बार विवादों में घसीटना गलत है और ऐसे झूठे दावों से उनके परिवार की छवि खराब होती है।