Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser Out: ‘सनम तेरी कसम’ से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे अब एक और लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही उनकी अपकमिंग लव स्टोरी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता देखी जा रही हैं। अब फिल्म एक्टर ने फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। वहीं फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
कैसा है टीजर
धमाकेदार टीजर की शुरुआत हर्षवर्धन राणे के धांसू डायलॉग से होती है- तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं.... उनकी और सोनम की लव स्टोरी आगे बढ़ती दिखती है। जहां हर्षवर्धन प्यार सोनम के प्यार में दीवाने होते दिखे हैं। वहीं सोनम नफरत से भर चुकी हैं, उन्होंने हर्ष के प्यार को जिद का नाम दे दिया है। वो हर्षवर्धन से बहुत नफरत करने लगती हैं। ये प्यार और नफरत की कहानी लोगों को पसंद आएगी या नहीं यो तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। इस टीजर को देखकर फैंस खुश हो गए हैं।
टीजर देख क्या बोले फैंस
टीजर देखने के बाद फैंस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह सिर्फ एक टीजर नहीं है... ऐसा लगता है जैसे आपने अपनी आत्मा का एक टुकड़ा फैंस को गिफ्ट कर दिया हो। जिस तरह से आप अपने इमोशंस को पर्दे पर लाते हैं, उसी वजह से हम सिर्फ एक एक्टर होने के अलावा भी आपसे लगाव महसूस करते हैं। एक ने लिखा- मुझसे फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है।
फिल्म का नया पोस्टर कल आया था सामने
हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में दिल के आकार में आग लगी दिख रही हैं। इस जलते हुए दिल के अंदर फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सोनम बाजवा गुस्से में हैं, तो वहीं हर्षवर्धन राणे की आंखों से आंसू निकल रहे हैं।
‘थामा’ से होगा क्लैश
रिलीज डेट के सामने आते ही लोगों को अब दीवाली पर डबल धमाका मिलने की खुशी हो रही है। हर्षवर्धन राणे की टक्कर दीवाली पर बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना के साथ होने वाली है। दरअसल, दीवाली पर ही दिनेश विजन के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ भी रिलीज की जाएगी। ऐसे में अब ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का सीधा मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर ‘थामा’ से होने वाला है। हाल ही में ‘थामा’ का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है और दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।