Get App

Hema Malini: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन को लेकर किया खुलासा, बोलीं- वो बहुत दर्द में थे...

Hema Malini: हिंदी सिनेमा के दिग्गज धर्मेंद्र का जाना हर किसी को खला है। इससे भी ज्याद लोग इस बात से दुखी हैं कि उन्हें अभिनेता के अंतिम दर्शन तक करने का मौका नहीं मिला। अब हेमा मालिनी ने बताया ऐसा फैसला क्यों लिया गया।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:09 PM
Hema Malini: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन को लेकर किया खुलासा, बोलीं- वो बहुत दर्द में थे...
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन को लेकर किया खुलासा

Hema Malini: 24 नवंबर को, बॉलीवुड के सबसे बड़े और सबसे चहेते सुपरस्टार धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। अपने 90वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले उनका मुंबई स्थित उनके घर पर निधन हो गया। उनके निधन ने से लोग बेहद उदास हैं। इससे भी ज्याद लोग इस बात से दुखी हैं कि उन्हें अभिनेता के अंतिम दर्शन तक करने का मौका नहीं मिला। अब हेमा मालिनी ने बताया ऐसा फैसला क्यों लिया गया।

फिल्ममेकर हमाद अल रियामी ने हाल में ही धरम पाजी की दूसरी पत्नी और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई बातचीत शेयर की है, जो सुपरस्टार के निधन के तीन दिन बाद उनसे मिलने पहुंचे थे। 30 सितंबर को, हमद अल रियामी ने धर्मेंद्र से आखिरी बार मुलाकात की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बारे में बात करते हुए लिखा, हाल में ही मैं दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी से मिलने गया था।'

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह मेरी उनसे पहली बार फेस टू फेस मुलाकात थी। हालांकि मैंने उन्हें पहले कई मौकों पर देखा भर है। लेकिन इस बार ऐसे दुख में उनसे मिलना हुआ। ये मुलाकात काफी इमोशनल थी। मैं उनके साथ बैठा और उनके चेहरे पर मैं एक टूटा हुआ भाव साफ और करीब से देख रहा था, जिसे वह छिपाने की कोशिश में लगी थीं।'

'उन्होंने मुझसे मजाकिया अंदाज में कहा कि 'काश मैं उसी दिन फार्म पर होती। उम्मीद है कि मैं उन्हें वहां अच्छे से देख पाती। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे वह हमेशा धर्मेंद्र से कहा करती थी कि 'तुम अपनी खूबसूरत कविताएं छपवाते क्यों नहीं हो?' वह जवाब देते थे कि'अभी नहीं... पहले कुछ कविताएं पूरी लिख लूं।' लेकिन समय तेजी से निकल गया। उसने मुझसे से कहा-'अब अजनबी इसके बारे में लिखेंगे...।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें