Credit Cards

Janmashtami: यशोदा बन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हेमा मालनी ने दी शुभकामनाएं, कान्हा की भक्ति में हुईं लीन

Janmashtami: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा एमपी हेमा मालिनी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका यशोदा लुक नजर आ रहा है।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 11:56 AM
Story continues below Advertisement
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर हेमा मालनी बनीं यशोदा

Janmashtami: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अक्सर नए-नए अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक स्पेश वीडियो शेयर कर फैंस को नंदलाल के जन्म की बधाई दी है। वीडियो में हेमा यशोदा मां के रूप में नजर आ रही हैं और उन्होंने बताया है कि वह कैसे इस बार की जन्माष्टमी मनाने वाली हैं।

हेमा मालिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को उनका यशोदा मां वाला लुक काफी पसंद आ रहा है। वीडियो के साथ वह श्रीकृष्ण के प्रति अपनी श्रद्धा और प्रेम को साझा करते हुए सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देती दिख रही हैं। वीडियो में हेमा मालिनी का आकर्षक और पारंपरिक रूप देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं।

हेमा मालनी ने इस खास मौके पर बेबी पिंक रंग का लहंगा, चोली पहना है। इसके साथ उन्होंने डार्क पिंक दुपट्टा सिर पर पल्लू की तरह से कैरी किया है। माथे पर टीका, गले में फूलों और मोतियों की माला और कानों में मैचिंग झुमके उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। उनका ये पारंपरिक अंदाज देख फैंस कमेंट में खूब तारीफ कर रहे हैं।


वीडियो शुरू होते ही हेमा मालिनी ‘राधे-राधे… जय श्रीकृष्णा…” कह कर अपनी बात शुरू करती हैं। वह एक मंत्र का उच्चारण करती हैं- ‘वसुदेव सुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम्. देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्। आगे वह कहती हैं कि आप सभी बज्रवासियों को हमारे कृष्ण के जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं।’ इस मंत्र का वह अर्थ बताती हैं- मैं वासुदेव के पुत्र, कंस और चाणूर का वध करने वाले, देवकी के आनंद, और जगत के गुरु, कृष्ण को प्रणाम करती हूं।’

उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी ब्रजवासियों को हमारे कृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई। अनंत शुभकामनाएं। एक कलाकार और एक श्रीकृष्ण भक्त होने के नाते मैंने हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी के पावन अवसर पर अपनी कला की को प्रस्तुत करके श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को मना रही हूं। आप लोग भी अपने मन मंदिर में श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम, श्रद्धा और समर्पण कर भक्ति में लीन हो जाएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।