War 2 Trailer Out: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'वॉर 2' (War 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म साल 2025 की मच-अवेटेड मूवीज में से एक है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो एक्शन से भरपूर है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फैंस को जिस का इंतजार था आखिरकार वह टाइम आ गया है। फिल्म 'वॉर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म 'वॉर 2' धमाकेदार होने वाली है। वहीं, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच रोमांटिक सीन भी देखने को मिलेंगे।
फिल्म का ट्रेलर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के वॉइस ओवर से शुरू होता है। जहां दोनों शपथ लेते हुए नजर आते हैं। ये वॉइस ओवर पूरे ट्रेलर में चलता है। जहां ऋतिक देश को बचाने के लिए शपथ लेते हैं, तो वहीं एनटीआर देश को मिटाने के लिए शपथ लेते हैं। ट्रेलर में टाइगर की तस्वीर ने भी लोगों का ध्यान खींचा है।
फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए थे। लेकिन इस बार टाइगर की फोटो दिख रही हैं। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म में उनकी मौत दिखाई जाने वाली है। वहीं अब सच क्या है ये तो 14 अगस्त को फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा। ट्रेलर में कियारा आडवाणी का एक्शन अवतार देख लोग काफी शॉक्ड हैं। वहीं आशुतोष राणा भी अपने किरदार के साथ बड़ा सरप्राइज लाने वाले हैं। यशराज फिल्म्स की 'वॉर 2' के लिए फैंस की एक्साइट मेंट और ज्यादा बढ़ गई है। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।