ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने कजिन ईशान रोशन की शादी के खास लम्हों को सोशल मीडिया पर साझा कर फैंस का दिल जीत लिया। मुंबई में हुई इस भव्य शादी में रोशन परिवार ने धूमधाम से जश्न मनाया, और ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर कैंडिड फोटोज पोस्ट कर एक इमोशनल मैसेज लिखा। ईशान ने अपनी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या सिंह के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की, जिसे ऋतिक ने गर्मजोशी से वेलकम किया।
परिवार से परे दोस्ती का बंधन
ऋतिक ने ईशान को 'मेरा प्यारा ईशु' कहते हुए लिखा कि उनकी दोस्ती खून के रिश्ते से कहीं आगे है। उन्होंने कहा, "तुम जीवन में दुर्लभ इंसान हो, जो परिवार को अनगिनत तरीकों से समृद्ध करते हो।" ऋतिक ने ईशान के फिल्ममेकर बनने के सफर की तारीफ की, उनकी शांत ताकत, कोमलता और सूरज के नीचे अपनी जगह बनाने की जिद को सराहा। "ईशु, तुम अंदर से दिग्गज हो। अपनी ताकत से डरो मत, उसे आजाद करो। तुम मेरे सबसे अच्छे भाई और पार्टनर हो।" यह शब्द परिवार के गहरे बंधन को दर्शाते हैं।
नए जोड़े को सलाह और शुभकामनाएं
नए जोड़े को संबोधित करते हुए ऋतिक ने कहा, "व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन में बराबर सफलता पाओ। दोनों ही दुनिया अपनी-अपनी स्किल्स मांगती हैं, जिन्हें तुम मजा लेकर सीखोगे।" उन्होंने ऐश्वर्या को 'ऐशु' कहकर फैमिली में वेलकम किया, "तुम बाहर जितनी खूबसूरत हो, अंदर भी उतनी ही। तुम्हें और जानने का इंतजार है।" पोस्ट पर फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी, इसे 'हार्टवॉर्मिंग' बताया। शादी में हृतिक के बेटों ने भी डांस कर माहौल बना दिया।
ईशान राजेश रोशन और कंचन रोशन के बेटे हैं, जिनके पिता ने हिंदी सिनेमा को यादगार म्यूजिक दिए। शादी की धूम में राकेश रोशन ने भी फैमिली फोटो शेयर की। प्रोफेशनली, ऋतिक हाल ही में वॉर 2 में नजर आए और होम्बेल फिल्म्स के साथ नई फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। यह पोस्ट साबित करती है कि सितारे भी आम परिवारों की तरह भावनाओं से जुड़े रहते हैं।