Credit Cards

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन ने रिलीज के बाद पहली बार वॉर 2 को लेकर की बात, बोले- ये उतना भी आसान नहीं...

Hrithik Roshan: अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में एक्टर ने वॉर 2 में काम करने के बारे में खुलकर बात की है। फिल्म ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 7:15 PM
Story continues below Advertisement
ऋतिक रोशन ने रिलीज के बाद पहली बार वॉर 2 को लेकर की बात

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत वॉर 2 इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी, जिसे कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। यह 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल थी, जिसमें ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ ने अभिनय किया था और यह एक बड़ी सफलता थी। उम्मीदें स्वाभाविक रूप से बहुत ज़्यादा थीं, लेकिन वे पूरी नहीं हो सकीं। और अब, ऋतिक ने फिल्म की रिलीज़ के बाद पहली बार अपनी बात रखी है।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर वॉर 2 की शूटिंग की कई तस्वीरें साझा कीं और एक लंबी पोस्ट लिखी। "कबीर का किरदार निभाना बहुत मज़ेदार था। बहुत सहज था, उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता था। ये आसान होने वाला था। आखिरकार एक ऐसी फिल्म जो मैं भी कर सकता था जैसे कई और लोग करते हैं, उसे सिंपल रखें, एक्टर का रोल करें, अपना काम करें और घर आ जाएं।

एक्टर ने कहा कि ये बिल्कुल वैसा ही था। मेरे डायरेक्टर अयान ने मेरा बहुत ध्यान रखा। सेट पर उनकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लगा। सब कुछ एकदम परफेक्ट लग रहा था। जैसे होना ही था। एकदम सही। कोई चिंता नहीं, बस मुझे अपना काम सही से करना था। और मैंने किया भी," नोट के शुरुआती हिस्से में लिखा था।


हालांकि ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों या फिल्म और अपने किरदार को मिली प्रतिक्रिया के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके नोट के अगले हिस्से में उन्होंने इसे "बहुत आसान" बताया। उन्होंने अंत में कहा, "लेकिन उस बेतुके यकीन के पीछे कुछ छिपा था। एक आवाज़ जिसे मैं दबाता रहा। यह बहुत आसान है... मैं यह अच्छी तरह जानता हूं। और एक और आवाज़ जिसने कहा कि मैं इसके लायक हूँ, ज़रूरी नहीं कि हर फिल्म एक यातना, आघात और उस पल की सच्चाई की निरंतर खोज हो। आराम करो।"

वाईआरएफ स्पाईवर्स की अगली कड़ी, वॉर 2, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और कियारा आडवाणी द्वारा अभिनीत थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, ऋतिक के पास कृष 4 है, जिसमें वह निर्देशन की कमान संभालेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।