Get App

Huma Qureshi Diwali Outfit: लाल जोड़े में रानी बनीं हुमा कुरैशी, देखें उनका शाही अंदाज

Huma Qureshi Diwali Outfit: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर लाल जोड़े में अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह किसी क्वीन से कम नहीं लग रहीं। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार फैंस को दीवाना बना रहा है और हर तस्वीर में उनका रॉयल लुक झलक रहा है ।

Edited By: Shradha Tulsyan
अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 16:00
Huma Qureshi Diwali Outfit: लाल जोड़े में रानी बनीं हुमा कुरैशी, देखें उनका शाही अंदाज

हुमा का हेवी दुपट्टा और झिलमिल झुमके उनके लुक को और खास बना रहे हैं। फैंस ने उन्हें ‘रियल महारानी’ कहकर कॉम्प्लिमेंट दिया ।

लाल जोड़े के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और मैचिंग लिप शेड्स को चुना। उनके एक्सप्रेशन हर फोटो को और जीवंत बना रहे हैं ।

हुमा ने हर फोटो में अलग-अलग पोज दिए, जिनमें उनका आत्मविश्वास झलकता है। उनकी ग्रेसफुल स्माइल देखकर फैन्स तारीफों से भर गए ।

हुमा के आउटफिट की डिजाइनिंग इतनी खूबसूरती से की गई है कि हर ऐंगल से यह तस्वीरें परफेक्ट लग रही हैं। यह फोटोशूट उनके क्लासिक फैशन सेंस को दर्शाता है ।

लाल रंग के इस पारंपरिक जोड़े में हुमा का लुक ‘महारानी’ सीरीज के उनके किरदार की याद दिलाता है। यह स्टाइल उनके फैंस के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बन गया है ।

हुमा की इन तस्वीरों को फैंस ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कमेंट्स में लोग ‘माशाल्लाह’ और ‘क्वीन हुमा’ लिख रहे हैं ।

हुमा कुरैशी हर बार अपने फैशन चॉइस से चर्चा में रहती हैं। इस तस्वीरों से उन्होंने साबित किया कि पारंपरिक पहनावा हो या मॉडर्न लुक वह हर स्टाइल में रॉयल लगती हैं ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें