हुमा कुरैशी फिल्म इंडस्ट्री की चंद खूबसूरत और बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘बयान’ के साथ टोरॉन्टो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में डेब्यु कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस बात को कुछ समय बीत चुका है। अब एक बार फिर से उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का सबब बन गया है। इस बार कोई फिल्म या रोल की वजह से नहीं, ये वजह प्रोफेशनल न होकर पर्सनल है। इस बार खबर आ रही है उनकी सगाई की।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक हुमा कुरैशी ने अपने लंबे समय से रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड कहे जाने वाले रचित सिंह से सगाई कर ली। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एक बेहद निजी सेरेमनी में रचित ने हुमा को प्रपोज किया और उन्होंने सगाई कर ली है। हालांकि, इस पर हुमा या रचित में से किसी ने न तो इनकार किया है और न पुष्टि की है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के एक्टिंग कोच हैं रचित
बॉलीवुड के कई प्रमुख सेलिब्रिटीज के एक्टिंग कोच हैं रचित। वह आलिया भट्ट, रणवीर सिंह और विकी कौशल जैसे दिग्गज स्टार्स के एक्टिंग कोच हैं। इसके अलावा उन्हें प्राइमटाइम शो ‘कर्मा कॉलिंग’ के लिए भी जाना जाता है। यह शो, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। यह एबीसी के ‘रिवेंज’ का रीमेक है। रवीना टंडन और नमृता शेठ भी ‘कर्मा कॉलिंग’ का हिस्सा हैं। यह एक ऐसी महिला की कहानी है जो 20 साल पहले अपने पिता के साथ हुए गलत व्यवहार का बदला लेने के लिए एक समुद्र के किनारे बसे शहर में लौटती है।
यूएसए में प्राइवेट सेरेमनी में हुई है सगाई
उनके रिश्ते पर तब अटकलें तेज हो गईं जब उनकी कॉमन फ्रेंड अकासा सिंह ने एक पोस्ट के जरिए इस जोड़े को बधाई दी थी। इससे पहले हुमा और रचित को 2024 में शाहरुख खान और गौरी खान द्वारा एड शीरन के लिए आयोजित पार्टी में साथ देखा गया था।