बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार हाल ही में रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में नजर आए, जहां उन्होंने अपने स्कूल के दिनों से लेकर अपने फिल्मी सफर और परिवार तक कई दिलचस्प किस्से सुनाए। शो के दौरान जब उनसे उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना का जिक्र आया, तो अक्षय का जवाब सुनकर हर कोई मुस्कुरा उठा। रजत शर्मा ने उनकी ऑनस्क्रीन ट्रिक्स पर चुटकी लेते हुए पूछा 'क्या आप वही जादू ट्विंकल पर आजमा सकते हैं?' इस पर अक्षय ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अगर मैंने ऐसा करने की कोशिश की, तो वो मेरी जिदंगी निकाल लेंगी।' इस फनी रिप्लाई ने ऑडियंस का दिल जीत लिया और अक्षय-ट्विंकल के रिश्ते की सच्ची झलक सामने आई।
अक्षय ने आगे अपने बचपन के बारे में भी रोचक बातें साझा कीं। उन्होंने कबूल किया कि वे सातवीं कक्षा में फेल हो गए थे, और इसके बाद भी जीवन में संघर्ष करते हुए कैसे अपने अभिनय के सपने को पूरा किया। पिता के पूछने पर उन्होंने साफ कर दिया था कि वे एक्टर बनना चाहते हैं, जिसे बाद में परिवार का भी समर्थन मिला। सेट पर हमेशा कूल और मस्ती भरे अंदाज के लिए चर्चित अक्षय ने बताया कि वे घड़ियों और अंगूठियों से जुड़े अपने 'जादू' के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन वो सब केवल शो के लिए है।
फैमिली लाइफ की बात करें तो अक्षय ने साल 2001 में ट्विंकल खन्ना से शादी की थी और अब दोनों के दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा। अक्षय ने शो में कहा कि उनका और ट्विंकल का रिश्ता मजाक, दोस्ती और भरोसे पर टिका है। उनके मुताबिक, 'शादी को आसान बनाने के लिए हर किसी को खुद अनुभवों से सीखना चाहिए।'
फिल्म प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अक्षय फिलहाल 'जॉली एलएलबी 3' में नजर आ रहे हैं जिसमें आम आदमी के केस और कोर्टरूम ड्रामा के साथ दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिल रहा है।