Credit Cards

KBC 17: नेशनल स्पोर्ट्स डे पर 'केबीसी' के मंच पर पहुंची भारतीय महिला आइस हॉकी टीम, अमिताभ बच्चन ने यूं किया स्वागत

KBC 17: नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर KBC 17 में गूंजेगी महिलाओं की जीत की आवाज। आइस हॉकी टीम के साथ इस खास एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने लोगों के साथ किए कई किस्से शेयर।

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 1:19 PM
Story continues below Advertisement
भारतीय महिला आइस हॉकी टीम का अमिताभ बच्चन ने किया स्वागत

KBC 17: दर्शकों का ध्यान लगातार अपनी तरफ खींच रहा कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 अपने हर एपिसोड के साथ प्रेरणादायक कहानियां और यादगार लम्हें शेयर कर रहा है। शो अपने पहले करोड़पति आदित्य कुमार का जश्न मनाने के बाद, अब एक और खास एपिसोड दर्शकों के लिए लाने के लिए तैयार है।

जी हां, यह एपिसोड इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें इस शुक्रवार हाल ही में IIHF एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली इंडियन वुमेन आइस हॉकी टीम शिरकत करने वाली है। इसके अलावा यह स्पेशल एपिसोड नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर रखा गया है।

टीम KBC सीजन 17 के मंच पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से मिली, जहां उन्होंने अपने सफर को बयां करते हुए बताया कि कैसे वह लद्दाख की बर्फीली मुश्किलों से भरी जगह से लड़ते हुए देश का नाम रोशन करने तक पहुंची हैं। ऐसे में उनकी इस सफलता से भावुक होते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, “लद्दाख जैसी खूबसूरत जगह पर आइस हॉकी जैसे खेल को अपनाना अपने आप में बड़ी चुनौती है। लेकिन जब महिलाएं ठान लेती हैं, तो उसे हासिल करके दिखाती हैं। आप यहां चैंपियन बनकर आई हैं और यह हम सबके लिए गर्व का पल है।”

यह स्पेशल एपिसोड न सिर्फ भारत की स्पोर्ट्स स्पिरिट का जश्न मनाता है बल्कि उनकी दमदार कहानी और खेल के रोमांच को जोड़ते हुए, उन महिला खिलाड़ियों के हौसले और जज़्बे को भी सलाम करता है, जो हर समय हर मुश्किल से आगे निकलकर करोड़ों लोगों को प्रेरित कर रही हैं। देखिए कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।

'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लेटेस्ट एपिसोड में बिहार के एक कंटेस्टेंट ने अपने संघर्षों और शो में आने के पीछे की वजह को लेकर बात की तो सबकी आंखें नम हो गईं। अपने माता-पिता दोनों को खोने के बाद इस कंटेस्टेंट ने अपने छोटे भाई की देखभाल की जिम्मेदारी उठाने के लिए यहां तक का सफर तय किया है।


बिहार के एक छोटे से गांव नवादा के मिथिलेश ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अपनी जगह हासिल की थी। खुद की मुश्किलों के बावजूद, मिथिलेश का एकमात्र सपना अपने छोटे भाई के लिए एक उज्जवल भविष्य बनाने का है। उन्होंने अपने और अपने भाई के बीच गहरे रिश्ते को लेकर दुनिया के सामने अपने एहसासों को बयां किया।

मिथिलेश ने बताया कि कैसे उम्र में उनके बीच का अंतर होने के बावजूद, उनका भाई हमेशा उनके साथ अपना जन्मदिन जिद करके मनाता है। उन्होंने आगे बताया कि उनका छोटा भाई एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, यह सपना उसका पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने वो दिन याद किया जब उनके भाई ने साइकिल मांगी थी और वह नहीं दिला पाए थे। मिथिलेश फूट-फूट कर रोए और बताया कि उनके पास उनकी यह छोटी सी इच्छा पूरी करने के लिए भी कुछ नहीं था। बता दें कि मिथलेश ने 25 लाक की राशि शो से जीती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।