Jaat OTT release date: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'जाट'अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अच्छी कमाई करने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही फैंस इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सनी देओल ने खुद एक वीडियो के जरिए इस खबर की जानकारी फैंस को दी है। आईए जानते हैं किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है ये फिल्म।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हो रही रिलीज
सनी देओल ने अपने दमदार अंदाज में ऐलान किया है कि उनकी एक्शन फिल्म 'जाट' 5 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी। नेटफ्लिक्स ने एक खास वीडियो शेयर कर बताया कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में स्ट्रीम हो रही है। वीडियो के साथ लिखा गया, "तारीख नोट कर लीजिए, जाट आ रही है।" अब दर्शक इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का लुत्फ अपने घर बैठे ले सकेंगे। फिल्म ने दुनियाभर में 118 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। अब यह फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है।
तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी 'जाट' में सनी देओल और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा ने भी खास भूमिकाएं निभाई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है।
'जाट' एक पूर्व सैनिक की कहानी है, जो अपने इलाके में फैले अपराध और आतंक के खिलाफ खड़ा होता है। वह एक खतरनाक गैंगस्टर से भिड़ता है, जिसके तार श्रीलंका के आतंकी संगठनों से जुड़े होते हैं। फिल्म में अच्छाई और बुराई की टक्कर दिखाई गई है। फिल्म में सनी देओल के दमदार एक्शन और जोरदार डायलॉग्स को लोगों ने काफी पंसद किया है, साथ ही उनके आइकॉनिक डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ का जिक्र भी मजेदार अंदाज में किया गया है।