Superman OTT Release: जेम्स गन की फिल्म ‘सुपरमैन’ 11 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर धूम मचा दी थी। वहीं अब फिल्म के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल ये जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग होने वाली है। इसकी डेट भी सामने आ गई है। जानिए आप ये फिल्म घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं....
व्हेन टू स्ट्रीम की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सुपरमैन’ की इसी महीने यानि 26 अगस्त को प्रीमियम वीडियो ऑन डिमांड के ज़रिए स्ट्रीम किया जा सकता है। फैंस इसके रिलीज़ होने की जल्द उम्मीद जता रहे हैं। हालांकि अभी वार्नर ब्रदर्स ने डिजिटल स्ट्रीमिंग पर ‘सुपरमैन’ की ओटीटी रिलीज़ की पुष्टि नहीं की है। इसकी रिलीज में बदलाव भी देखे जा सकते हैं।
‘सुपरमैन’ फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.5 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। फिल्म में फेमस स्टार डेविड कोरेन्सवेट लीड रोल में नजर आए थे। जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। उनके साथ फिल्म में रैचेल ब्रॉसनहन, निकोलस हॉल्ट, नाथन फिलियन, इसाबेला मर्सेड और मिली एल्कॉक जैसे कलाकार भी दिखाई दिए हैं। फिल्म की कहानी काफी अलग और दिलचस्प थी। इसमें आपको सिर्फ एक्शन ही नहीं ड्रामा और लव स्टोरी का मजा भी देखने को मिलेगा। फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल थी।
फिल्म ‘सुपरमैन’ करीब 2000 करोड़ रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है। इस फिल्म ने इंडिया में 49.08 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा था। फिल्म ने कुछ 4935 करोड़ का बिजनेस किया है। बता दें कि अब ये फिल्म जल्द ही डिजिटल स्ट्रीम होने वाली है, जिसका फैंस को इंतजार है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।