Jahnvi Kapoor: TIFF में Janhvi Kapoor ने Prada के साड़ी लुक से रचा नया फैशन इतिहास, गोल्डन परी सी लगीं एक्ट्रेस

Jahnvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Prada के 2004 के थीम से प्रेरित सुनहरी पोशाक पहनकर भारतीय पारंपरिकता और आधुनिक ग्लैमर का खूबसूरत मेल प्रस्तुत किया। उनके इस लुक में कोल्हापुरी चप्पल की आधुनिक तस्वीर वाली गोल्डन सैंडल ने भारतीय हस्तशिल्प को एक नए फॉर्म में दुनिया के सामने रखा।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement

जाह्नवी कपूर ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में अपनी शानदार प्रस्तुत‍ि के साथ फैशन की दुनिया में भी अलग पहचान बनाई। इस रेड कार्पेट पर उनका साड़ी से प्रेरित प्राडा गाउन जैसे भारतीय संस्कृति और इंटरनेशनल ग्लैमर का मेल था। ये खास ड्रेस Prada Spring 2004 कलेक्शन का हिस्सा है, जिसे खुद डिजाइनर रिया कपूर ने साड़ी की पारंपरिक खूबसूरती के साथ यूरोपियन स्टाइल मे रिक्रिएट किया था।

जाह्नवी  के ड्रेस का लुक पूरी तरह भारतीय रेशम और हाथ की कढ़ाई से तैयार था, जिसमें गोल्डन रंग की चमक और खूबसूरती के साथ साड़ी का भाव भी झलक रहा था। यह पोशाक सिर्फ आम साड़ी का वैकल्पिक रूप नहीं थी, बल्कि भारतीय कारीगरी के सम्मान को विदेशों तक ले जाने का जरिया बनी। कंधों पर मैचिंग कोट डालकर उन्होंने अपने लुक को नया आयाम दिया, जिससे फैशन में सशक्तता और शानदार ग्लैमर का बेमिसाल मिश्रण पैदा हुआ।

View this post on Instagram

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)


स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने जाह्नवी के इस लुक की हर बारीकी पर ध्यान दिया मेकअप एकदम सॉफ्ट और हेयरस्टाइल स्लीक रखा गया ताकि पोशाक का असली आकर्षण सामने आ सके। ज्वेलरी न के बराबर थी, जिससे साड़ी और उस पर की कढ़ाई खुलकर दिखे। यहां तक की फुटवियर में भी भारतीयता की झलक थी गोल्डन स्ट्रैपी सैंडल्स, जिसे डिजाइनर अपराजिता तूर ने कोल्हापुरी चप्पल के आधुनिक वर्जन के रूप में तैयार किया।

View this post on Instagram
A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor)

जाह्नवी ने सिर्फ रेड कार्पेट ही नहीं बल्कि TIFF के कई इवेंट्स में भी इंडियन एलिगेंस को हाइलाइट किया। सिल्क के शोबर रंगों वाली एंब्रॉयडरी, बैकलेस ब्लाउज और विंटेज जैमावर जैकेट जैसी डीटेल्स ने उनकी खूबसूरती और स्टाइल को और निखार दिया। उनका यह पहनावा न केवल इंडियन आर्ट की तारीफ थी बल्कि ग्लोबल फैशन वर्ल्ड को ये संदेश भी दे गया कि भारतीय फैशन अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं, अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रहा है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 11, 2025 3:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।