Kapil Sharma: मैंने शाहरुख खान कहा था..., कपिल शर्मा ने चक दे ​​इंडिया के हीरो को लेकर हुए कंफ्यूजन पर ट्रोल को करारा जवाब दिया

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने 'चक दे इंडिया हीरो' को लेकर हुए कंफ्यूजन पर ट्रोल को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने शाहरुख खान का जिक्र किया था और यह कमेंट मजाक में किया गया था।

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 9:27 PM
Story continues below Advertisement
कपिल शर्मा ने चक दे ​​इंडिया के हीरो को लेकर हुए कंफ्यूजन पर ट्रोल को करारा जवाब दिया

Kapil Sharma: स्टैंड-अप कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट कपिल शर्मा ने अपने खास अंदाज में नए साल का स्वागत किया। वहीं ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दिया। 2026 की शुरुआत में, कपिल ने X पर न केवल नए साल की शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपने खास कॉमिक अंदाज में ऑनलाइन आलोचनाओं का जवाब भी दिया।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन फिर से वायरल हो गया। इस एपिसोड में महिला क्रिकेटर और उनके कोच अमोल मजूमदार मेहमान के तौर पर शामिल थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने कपिल पर आरोप लगाया कि उन्होंने असल जिंदगी के हॉकी गोलकीपर मीर रंजन नेगी, जिनकी जिंदगी से फिल्म 'चक दे ​​इंडिया' प्रेरित थी, को फिल्म में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए काल्पनिक कोच कबीर खान को लेकर कंफ्यूज किया।

उस ट्रोल ने लिखा, "बेवकूफ KapilSharmaK9 को पता होना चाहिए कि असली हीरो मीर रंजन नेगी थे, न कि फिल्मी हीरो कबीर खान! काश अमोल मजूमदार ने इस मसखरे की बात को फैक्ट चेक कर लिया होता। कपिल ने तुरंत जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि उनका इशारा शाहरुख खान की ओर था और यह कमेंट उन्होंने मज़ाक में की थी।


उन्होंने कहा, “महोदय, मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने शाहरुख खान कहा था, और वह भी मज़ाकिया अंदाज़ में, जो आप कभी नहीं समझेंगे क्योंकि आपका तानसाना तो बेशुमार है, हा हा हा। खैर, नव वर्ष की शुभकामनाएं। खुश रहें और खुशियां फैलाएं।”

एक अन्य यूजर ने कपिल को निगेटिविटी को नजरअंदाज करने की सलाह देते हुए कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ अनावश्यक बहस को जन्म देती हैं। हालांकि, कपिल ने बड़ी सहजता के साथ जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “मुझे पता है गुप्ता जी, मैं उस समय शौचालय में बैठा था। मैंने इनको जवाब देने के लिए कुछ अलग से समय नहीं निकाला। हा हा हा, आपको भी नव वर्ष की शुभकामनाएं सर।”

यह जवाब तुरंत प्रशंसकों को पसंद आया, जिन्होंने कपिल की बेबाक और सहज व्यक्तित्व के लिए उनकी प्रशंसा की। हंसी-मजाक के बावजूद, कपिल ने नए साल में कदम रखते हुए अपने प्रशंसकों के लिए एक दिल छूने वाला मैसेज भी साझा किया। उन्होंने लिखा, “आपको और आपके परिवार को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि नया साल आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लाए। खुश रहें और खुशियां बांटते रहें।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।