Nysa Devgan: करण जौहर का न्यासा देवगन को लॉन्च करने का इरादा, काजोल ने रिवील किया आगे का प्लान

Kajol: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन को बॉलीवुड में लॉन्च करने की बात फिल्ममेकर करण जौहर ने की है, लेकिन काजोल ने स्पष्ट किया है कि न्यासा अभी फिल्मों में कदम रखने का मन नहीं बना रही हैं।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर नए टैलेंट और स्टार किड्स को लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उनके निशाने पर हैं अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन। बीते दिनों काजोल ने एक पॉडकास्ट बातचीत में खुद बताया कि करण जौहर न्यासा को फिल्मों में लॉन्च करने के लिए एक-दो बार फोन कर चुके हैं, लेकिन उनकी बेटी अभी बॉलीवुड डेब्यू के मूड में नहीं है।

न्यासा के बॉलीवुड एंट्री को लेकर बढ़ा कयास

न्यासा देवगन पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिससे फैंस के बीच उनकी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चाएं तेज रहती हैं। कई बार फैशन डिजाइनर और उनके दोस्तों ने भी ऐसी पोस्ट शेयर की जिससे डेब्यू का अंदेशा बना लेकिन काजोल-अजय ने शुरुआती समय से साफ कहा है कि न्यासा को एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है।


काजोल ने बेटी के बॉलीवुड में एंट्री पर क्या कहा?

काजोल ने पॉडकास्ट में शेयर किया, "एक-दो बार कॉल आए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी बेटी फिलहाल फिल्मों में बिल्कुल नहीं आना चाहती। अगर वह भविष्य में अपना मन बदलती है तो हम 100 फीसदी उसके साथ हैं। उसकी मर्जी ही हमारे लिए सबसे अहम है।" काजोल ने यही बात पब्लिक इवेंट्स और पिछले इंटरव्यू में भी दोहराई है।

अजय देवगन ने भी किया कन्फर्म

अजय देवगन ने भी 'कॉफी विद करण' जैसे शो में कहा था कि न्यासा का अभी फिल्मी दुनिया में कोई इरादा नहीं है। उन्होंने साफ बोला कि "फिलहाल वह एक्टर नहीं बनना चाहतीं और मेरे हिसाब से उसमें अभी जीरो पर्सेंट चांस है। अगर भविष्य में उसका मन बदले तो पुराना इंटरव्यू निकाला जाएगा, लेकिन इस वक्त न्यासा अपने करियर को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है।"।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 18, 2025 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।