Kartik Aaryan viral video: कोल्ड प्ले में एस्ट्रोनॉमर के CEO और HR हेड के एक्ट्रा मेरिटल अफेयर के खुलासे के बाद से हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है। वहीं इंडिया में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। हर कोई अपने-अपने अंदाज में इस केस को बयां करता दिख रहा है। ऐसे में कार्तिक आर्यन का भी एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देख फैंस की हंसी नहीं रुक रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन का हैं। इस वीडियो में कार्तिक चॉकलेट खाते हुए मजा कर रहे होते हैं। उन्होंने ट्राउजर पहना है और अपर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। जैसे ही वे देखते हैं कि कैमरामैन ने उनकी तरफ कैमरा कर दिया है। वैसे ही वे तुरंत एस्ट्रोनॉमर के CEO की नकल करते हुए छिप जाते हैं।
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि कैसे कैमरे को अपनी तरफ देखते ही कार्तिक चॉकलेट को रख देते हैं। इसके बाद भारी-भारी डंबल से एक्सासाइज करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को कार्तिक का ये कॉमिक अंदाज काफी पसंद आ रहा है। वहीं कमेंट में भी यूजर्स मौज ले रहे हैं और फनी कमेंट कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही हैं। कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की शुरुआत छोटे बजट की फिल्मों से की थी, लेकिन आज वे बड़े पर्दे पर सफलता की गारंटी बने हुए हैं। उनकी फिल्मों की रिलीज का लोगों को काफी इंतजार रहता है। सोनू के टीटू की स्वीटी, भूल भुलैया 2 और पति, पत्नी और वो जैसी फिल्मों से सुपरस्टार बने कार्तिक एक बार फिर से फैंस का दिल जीतने को पूरी तरह से तैयार हैं।