Katrina Kaif Baby Bumps Pics Viral: पिछले काफी समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के जल्द ही पेरेंट्स बनने की न्यूज ने तहलका मचा रखा है। हालांकि इस कपल ने अभी तक ना तो प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म किया है और ना ही इन्हें अफवाहें बताया है। वहीं हाल ही में आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर पर भी विक्की कौशल बिना अपनी लव लेडी के अकेले पहुंचे थे, जिसके बाद कैटरीना के प्रेग्नेंट होने के रूमर्स और ज्यादा आने लगे। इन सबके बीच अब एक्ट्रेस की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर रेडिट पर लीक हो गई है।
बता दें कि कैटरीना कैफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है। फोटो में वह मैरून गाउन में पोज़ देती हुई दिख रही हैं। साथ ही अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि ये अभी तक क्लियर नहीं है कि कैटरीना अपना मैटरनिटी फोटोशूट करा रही हैं, या वायरल हो रही तस्वीर किसी विज्ञापन की है।
कैटरीना कैफ की बेबी बंप वाली तस्वीर रेडिट पर वायरल होते ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स एक्साइटमेटं में आ गए हैं। उन्होंने लगे हाथ अभिनेत्री को मुबारकबाद भी दी। एक यूज़र ने लिखा, "उनके लिए मैं बहुत खुश हूं... बधाई! " एक ने लिखा, "मेरे अंदर का 14 साल का फैन चीख कर बधाई दे रहा है।" एक तीसरे कमेंट में किया "एक पल के लिए तो मुझे ये प्रेग्नेंट करीना की याद दिला रही है... लेकिन वाह!! बधाई हो."
कैटरीना कैफ की प्रेगनेंसी की अटकलें 30 जुलाई के आस पास से होनी शुरू हो गई थीं। उस दौरान मुंबई के एक फेरी पोर्ट से अभिनेत्री और विक्की कौशल का एक वीडियो सामने आया था। ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट और बैगी पैंट पहने, कैटरीना के कैज़ुअल आउटफिट और सावधानी से चलने के अंदाज़ ने प्रेग्नेंट होने के रूमर्स को हवा दी थी।
7 अगस्त को अफवाहों बाज़ार और ज्यादा तब गर्म हो गया, जब एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि विक्की और कैटरीना अक्टूबर या नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। हालांकि ये खबर महज अफवाह निकली। वहीं कपल ने भी अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
इन सबके बीच फैंस बेसब्री से इस कपल के पेरेंट्स बनने के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस कपल ने प्रेगनेंसी को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की रॉयल वेडिंग 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेज फोर्ट में हुई थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ पिछली बार जनवरी 2024 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर 'मेरी क्रिसमस' में दिखी थीं, जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। इन दोनों स्टार्स के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे, संजय कपूर और अदिति गोवित्रिकर जैसे कलाकार भी मेन रोल में थे।