Kiara Advani: नन्ही परी के साथ क्वालटी टाइम बिता रही हैं कियारा आडवाणी, बोलीं- मां बनना सबसे मुश्किल काम

Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने रिहाना की एक रील शेयर की, जिसमें बताया कि मां बनना अब तक का सबसे कठिन काम हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल हो रहा है।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
नन्ही परी के साथ क्वालटी टाइम बिता रही हैं कियारा आडवाणी

Kiara Advani: कियारा आडवाणी अपनी मां बनने की ज़िंदगी को सुर्खियों से दूर रखे हुए हैं, लेकिन हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी भावनाओं को फैंस के साथ शेयर किया। जुलाई में अपनी बेटी का स्वागत करने वाली इस अदाकारा ने रिहाना की एक रील शेयर की है, जिसमें वह मातृत्व पर बात कर रही हैं और इशारा किया है कि वह इन भावनाओं से कैसे जुड़ती हैं।

बुधवार को, कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक रील पोस्ट की जिसमें रिहाना बता रही हैं कि मातृत्व "अब तक का सबसे मुश्किल काम" है। हालांकि कियारा ने अपने अनुभव के बारे में सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन रीपोस्ट से पता चलता है कि एक नई मां के रूप में वह किस दौर से गुज़र रही हैं।

इस क्लिप में, रिहाना कहती सुनाई दे रही हैं, "मुझे लगता है कि मां बनना शायद अब तक का सबसे मुश्किल काम है। मुझे ये काम चुनौतीपूर्ण लगता है... मां होने के सामने यह कुछ भी नहीं है, यकीन मानिए, मैं हमेशा कहती हूं, मां, मैं आपकी इज़्ज़त करती हूं।"


उन्होंने आगे कहा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं, बहुत बढ़िया काम किया क्योंकि हमें कभी-कभी यह सुनने की ज़रूरत होती है... जैसे आपको याद ही नहीं रहता कि आपकी मां कभी आपके लिए उपलब्ध नहीं थीं और अब जब आप बड़ी हो गई हैं, तो आप ऐसा महसूस करती हैं, हे भगवान, वह तो एक सुपरह्यूमन हैं... मैं बचपन में भी हमेशा उनका सम्मान करती थी और एक मां के रूप में मैं उनका और भी ज़्यादा सम्मान करती हूं।"

कियारा जहां लाइम लाइट से दूरी बनाए हुए हैं, वहीं उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में अपनी रातों की नींद हराम होने के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने खुलासा किया, "अरे पूरा शेड्यूल बदल गया है, अभी मैं वहीं से आ रहा हूं, सुबह सुबह। चाहे वो खाने पीने का ध्यान हो, उनके सोने का तरीका हो, आज कल रात को देर रात जागते हैं हम सब। जिंदगी अलग किस्म की चल रही है! तीन चार बजे खाना खिलाना पड़ रहा है।"

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने 15 जुलाई 2025 को मुंबई के एच.एन. रिलायंस अस्पताल में अपनी बच्ची का स्वागत किया था। इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट के साथ खुशखबरी साझा की थी "हमारा दिल खुश से भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है। - कियारा और सिद्धार्थ।" ऐलाना के बाद, उन्होंने प्यार से पैपराज़ी को मिठाइयां बांटीं और अनुरोध किया, "कृपया तस्वीरें न लें, केवल आशीर्वाद दें।" उन्होंने बताया जा रहा है कि मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 18, 2025 6:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।