कॉमेडियन कपिल शर्मा को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है। बात चाहे उनके कॉमेडी शो की हो या फिल्म की। कपिल एक बार फिर अपने फैंस के सामने अपनी फिल्म के साथ आ रहे हैं। फिल्म का नाम है Kis Kisko Pyaar Karoon 2। इसका एक दिलचस्प पोस्टर उन्होंने मार्च में जारी किया था। यह फिल्म उनकी 2015 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon का सीक्वल है। अब खबर आ रही है कि कपिल इस फिल्म में एक्टिंग के साथ में कुछ नया ट्राई करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसे जुड़ा अपडेट अपने इंटाग्राम हैंडल पर शेयर किया। आइए जानते हैं इसके बारे में।
कपिल की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफार्मेशन से सबको चौंकाने दिया था। इस फिल्म से जुड़ी अपनी पोस्ट में खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में डांस करते नजर आएंगे। कपिल ने फिल्म के एक डांस नंबर की कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वह काले रंग के सूट और स्टड लगे चमकदार ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। दुबई की खूबसूरत रात वाले बैकग्राउंड में पोज देते हुए कपिल का स्वैग देखने लायक है।
उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "डांस करने के लिए तैयार #kiskiskopyaarkaroon2।"
पोस्ट के शेयर होते ही, ढेरों फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने फेवरेट स्टार पर प्यार बरसाया। एक प्रशंसक ने लिखा, "सुपर फिट," जबकि दूसरे ने लिखा, "दिन-ब-दिन हॉट होते जा रहे हैं पाजी।" तीसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, "पाजी छा गए।"
यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है, जो ‘किस किसको प्यार करूं’ के 10 साल पूरे होने का भी प्रतीक है। फिल्म का प्रोडक्शन वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।