Credit Cards

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: नए लुक में छा गए कपिल पाजी, डांस करते आएंगे नजर

कपिल एक बार फिर अपने फैंस के सामने फिल्म के साथ आ रहे हैं। फिल्म का नाम Kis Kisko Pyaar Karoon 2 है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट के मुताबिक इस फिल्म में कपिल एक्टिंग के साथ में कुछ नया ट्राई करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 10:12 PM
Story continues below Advertisement

कॉमेडियन कपिल शर्मा को ऑडियंस ने भरपूर प्यार दिया है। बात चाहे उनके कॉमेडी शो की हो या फिल्म की। कपिल एक बार फिर अपने फैंस के सामने अपनी फिल्म के साथ आ रहे हैं। फिल्म का नाम है Kis Kisko Pyaar Karoon 2। इसका एक दिलचस्प पोस्टर उन्होंने मार्च में जारी किया था। यह फिल्म उनकी 2015 में आई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon का सीक्वल है। अब खबर आ रही है कि कपिल इस फिल्म में एक्टिंग के साथ में कुछ नया ट्राई करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसे जुड़ा अपडेट अपने इंटाग्राम हैंडल पर शेयर किया। आइए जानते हैं इसके बारे में।

कपिल की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफार्मेशन से सबको चौंकाने दिया था। इस फिल्म से जुड़ी अपनी पोस्ट में खुलासा किया है कि वह इस फिल्म में डांस करते नजर आएंगे। कपिल ने फिल्म के एक डांस नंबर की कुछ शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वह काले रंग के सूट और स्टड लगे चमकदार ब्लेजर में नजर आ रहे हैं। दुबई की खूबसूरत रात वाले बैकग्राउंड में पोज देते हुए कपिल का स्वैग देखने लायक है।

उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, "डांस करने के लिए तैयार #kiskiskopyaarkaroon2।"

नेटिजन्स ने लुटाया प्यार

पोस्ट के शेयर होते ही, ढेरों फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने फेवरेट स्टार पर प्यार बरसाया। एक प्रशंसक ने लिखा, "सुपर फिट," जबकि दूसरे ने लिखा, "दिन-ब-दिन हॉट होते जा रहे हैं पाजी।" तीसरे प्रशंसक ने कमेंट किया, "पाजी छा गए।"

‘किस किसको प्यार करूं 2’ कपिल शर्मा की 2015 में आई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे रतन जैन और गणेश जैन मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कपिल शर्मा एक बार फिर कॉमेडी करते नजर आएंगे। बता दें, ‘किस किसको प्यार करूं’ को अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट किया था। मगर, डायरेक्टर बदलने के बाद अब्बास-मस्तान फिल्म के क्रिएटिव साइड को संभालेंगे।


26 सितंबर को होगी रिलीज

यह फिल्म 26 सितंबर 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है, जो ‘किस किसको प्यार करूं’ के 10 साल पूरे होने का भी प्रतीक है। फिल्म का प्रोडक्शन वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।

नहीं गिराया जाएगा Satyajit Ray का कथित घर, बांग्लादेश सरकार ने लिया ये फैसला

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।