Credit Cards

Lal Salaam OTT Release: हो जाएं तैयार! इस दिन ओटीटी पर आ रही रजनीकांत की ये फिल्म, जानें रिलीज डेट

Lal Salaam OTT Release: 'लाल सलाम' फिल्म के रिलीज होन के एक साल बाद निर्माताओं ने आखिरकार इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। लाल सलाम अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून से सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम की जा सकेगी

अपडेटेड May 31, 2025 पर 9:38 PM
Story continues below Advertisement
लाल सलाम अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है

Lal Salaam OTT Release: सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लाल सलाम पिछले साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने 'लाल सलाम' के साथ निर्देशन की दुनिया में वापसी की थी। क्रिकेट पर बेस्ड इस स्पोर्ट्स ड्रामा में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि रजनीकांत कैमियो रोल में थे। फिल्म के रिलीज होन के एक साल बाद निर्माताओं ने आखिरकार इस फिल्म की ऑफिशियल ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है।

लाल सलाम अब सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून से सन एनएक्सटी पर स्ट्रीम की जा सकेगी। इस दिन रजनीकांत का 57वां जन्मदिन भी है और साथ ही बकरीद (ईद-अल-अजहा) का त्योहार भी मनाया जाएगा।

पोस्ट कर दी जानकारी


यह जानकारी सन एनएक्सटी के आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से एक टीजर वीडियो और टेक्स्ट के ज़रिए साझा की गई। टीज़र में लिखा गया – “बकरीद पर स्क्रीन पर कौन धमाल मचाने वाला है?” फिल्म के डिजिटल रिलीज की पुष्टि मशहूर फिल्म ट्रैकर क्रिस्टोफर कनगराज ने भी की है। उन्होंने बताया कि लाल सलाम अगले हफ्ते से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

कैसी है फिल्म की कहानी

पिछले साल फिल्म लाल सलाम को रिलीज के बाद दर्शकों से मिली-जुले रिएक्शन मिले थी। लोगों ने फिल्म के सोशल मैसेज और ए.आर. रहमान के बेहतरीन म्यूजिक की तारीफ की, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाई। कहानी मुरारबाद के थिरु और शम्सुद्दीन की है दोनों काफी अच्छे दोस्त है और शानदार क्रिकेट खेलते हैं। अलग-अलग धर्मों से होने के बावजूद उनकी दोस्ती बहुत मजबूत है। उनके रिश्ते में उनके पिता की पुरानी दोस्ती की झलक भी नजर आती है। सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, लेकिन चुनाव के समय कुछ नेता अपनी राजनीति और चालों से उनकी जिंदगी को बदल देते हैं। एक नेता विश्वनाथ, अपनी जीत के लिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाता है, जिससे खेल की जगह मुकाबला नफरत और तनाव का कारण बन जाता है।

कौन-कौन है लीड में

फिल्म ‘लाल सलाम’ में विष्णु विशाल, विक्रांत, विवेक प्रसन्ना, सेंथिल, धन्या बालकृष्ण और लिविंगस्टन जैसे कलाकार अहम किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी विष्णु रंगास्वामी ने लिखी है और निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है। इस फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस ने बनाया है और इसका संगीत दिया है ए.आर. रहमान ने, जो इसे और भी खास बनाता है।

Pankaj Tripathi: हेरा फेरी 3 में पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबू भईया? जानें वायरल फोटो की सच्चाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।