Maa and Kannappa Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की नई माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ काजोल करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं है। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों रिलीज हुई है। वहीं काजोल की फिल्म के साथ साउथ इंडस्ट्री की मेगा बजट फिल्म ‘कन्नप्पा’ भी रिलीज हुई है। विशाल फुरिया के डायरेक्ट में बनी पौराणिक हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मां' ने रिलीज के पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं विष्णु मांचू स्टारर ‘कन्नप्पा’ ने कुल 9 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म ने कमाए कितने करोड़
Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, काजोल की फिल्म 'मां' ने पहले दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.49% रही। सुबह के शो की शुरुआत धीमी रही और ऑक्यूपेंसी केवल 8.23% थी, लेकिन दोपहर तक यह बढ़कर 20.08% हो गई। शाम के शो में दर्शकों की संख्या और बढ़ी, जिससे ऑक्यूपेंसी 21.16% तक पहुंच गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म 'कन्नप्पा' ने अलग-अलग भाषाओं में अच्छी ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। तमिल में 16.45%, तेलुगु में 55.89%, हिंदी में 14.56%, कन्नड़ में 13.81% और मलयालम में 7.20% ऑक्यूपेंसी रही। फिल्म ने शुक्रवार को 9 करोड़ रुपए की कमाई की, लेकिन ये आंकड़े काजोल की फिल्म 'मां' से काफी बेहतर हैं। इस तरह 'कन्नप्पा' ने 'मां' से लगभग दोगुनी कमाई की।
किस पर बेस्ड है फिल्म 'कन्नप्पा'
'कन्नप्पा' एक पौराणिक फिल्म है, जिसे मुकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया है। इसकी कहानी विष्णु मंचू ने लिखी है और इसे मोहन बाबू ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म भगवान शिव के एक महान भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। फिल्म में मोहनलाल, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. शरत कुमार, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, अर्पित रांका, शिव बालाजी और राहुल माधव जैसे कई जाने-माने कलाकार है।
फिल्म की कहानी चंद्रपुर नाम की जगह से शुरू होती है, जहां एक मां अपनी बेटी की बलि देती है। करीब 40 साल बाद कहानी अंबिका (काजोल) और उनके पति शुवांकर (इंद्रनील सेनगुप्ता) पर आती है, जो अपनी बेटी को बलि से बचाने के लिए चंद्रपुर से दूर रहते हैं। लेकिन शुवांकर की मौत के बाद अंबिका अपनी बेटी श्वेता के साथ वापस चंद्रपुर जाती है। वहां वे एक पुराने महल में अजीब और डरावनी घटनाओं का सामना करते हैं।