Saiyaara की छप्पर फाड़ रिलीज के साथ सफलता का स्वाद चख चुकीं अनीत पड्डा अब अपने एक और टैलेंट के लिए तारीफ पा रही हैं। बता दें, 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी के निर्देशन में बनी Saiyaara को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली है। इस फिल्म से अहान पांडे से डेब्यू किया है, वहीं अनीत ने इसमें फीमेल लीड में हैं। फिल्म में दोनों की सादगी और नेचुरल एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है। इस फिल्म को रिलीज से पहले प्रमोशन या मीडिया की चर्चा से पूरी तरह से दूर रखा गया था। मगर अब इसके सेट से आए दिन वीडियो या खबरें सामने आ रही हैं।
हाल ही में अनीत पड्डा का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें वो ‘कबीर सिंह’ फिल्म के गाने ‘कैसे हुआ’ पर जैम करती नजर आ रही हैं। इसमें वो जींस के साथ सफेद कुर्ता पहने हुए नजर आ रही हैं। वो टेक्स के बीच के बीच में ‘कैसे हुआ’ गाना गा रही हैं और जैमिंग कर रही हैं। अनीत टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ ही अच्छी सिंगर भी हैं। इस वीडियो में अनीत फिल्म के अन्य सिंगर्स के साथ जैम कर रही हैं, जिससे सेट पर एक खुशनुमा म्यूजिकल माहौल बना है। इस वीडियो से नेटिजंस काफी प्रभावित हैं।
एक रेडिट यूजर ने लिखा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि वो वास्तव में बहुत टैलेंटेड, प्यारी और सच्ची इनसान हैं। उनकी आंखों में जिंदगी नजर आती है। मैं उसके लिए उत्साहित हूं। उसकी मौजूदगी हर किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए काफी है। सनशाइन गर्ल।’ एक अन्य फैन ने कमेंट किया, ‘मुझे अब अनीत से प्यार हो गया है।’ वहीं, एक तीसरे फैन ने लिखा, ‘लोग इस बात से खुश हैं कि कोई ऐसा एक्टर आया है, जिसकी कोई पर्सनालिटी है। उनके पास टैलेंट है दिखाने के लिए।’
इससे पहले, फिलम में सपोर्टिंग रोल करने वाली इशिता ठाकुर ने सेट से कैमरे के पीछे की कुछ झलकियां पोस्ट की थीं, जिसमें अनीत श्रेया घोषाल का गया ‘सैयारा’ का टाइटिल ट्रैक को अपने अंदाज में पेश करती नजर आ रही हैं। अनीत ने अपना कॅरियर ‘सलाम वेंकी’ नाम की फिल्म से काजोल के साथ शुरू किया था। उन्हें अपना पहला बड़ा रोल प्राइम वीडियो की सिरीज में ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई से मिला’, जिसमें उन्होंने रूही का रोल किया था। इसके अलावा उन्होंने एक सीरीज ‘मासूम’ का टाइटिल ट्रैक भी कंपोज किया और गाया था।