Credit Cards

Malaika Arora: सिद्धू की अजब-गजब शायरी पर मलाइका अरोड़ा लिखेंगी किताब!

Malaika Arora: इंडियाज़ गॉट टैलेंट का नया सीज़न आखिरकार जल्दी शुरू होने वाला है, और मंच पर जोश, जुनून और जादू का माहौल है। नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान जज की कुर्सी पर दिखने वाले हैं।

अपडेटेड Sep 26, 2025 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
सिद्धू की अजब-गजब शायरी पर मलाइका अरोड़ा लिखेंगी किताब!

Malaika Arora: बहुप्रतीक्षित इंडियाज़ गॉट टैलेंट का नया सीज़न आखिरकार जल्दी शुरू होने वाला है, और मंच पर जोश, जुनून और जादू का माहौल है। नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान एक साथ आकर दर्शकों को प्रतिभा, ग्लैमर और मनोरंजन का शानदार डोज देते दिखने वाले हैं।

जहां भारत की कुछ सबसे अजब टैलेंट्स मंच पर गजब मोमेंट्स रच रही हैं, वहीं सिद्धू अपनी अनोखी शैली में शायरी की बौछार कर माहौल को और भी रंगीन बना रहे हैं। प्रतियोगियों की सांसें रोक देने वाली प्रस्तुतियों के बाद सिद्धू की दिल से निकली शायरियां हर प्रस्तुति को यादगार बना देती हैं।

उनकी शायरी की अनवरत धारा ने न सिर्फ सभी को चौंका दिया है, बल्कि मलाइका को भी गहराई से प्रभावित किया है। इतना कि अब वह सिद्धू की इन काव्य रचनाओं से प्रेरित होकर एक किताब लिखने की इच्छा जता रही हैं! एक ऐसे ही पल में, जब सिद्धू ने एक प्रस्तुति के बाद शायरी सुनाई, मलाइका खुद को रोक नहीं पाईं और बोलीं, “सारे जो आप बोल रहे हो न, मुझे लिखना है।”


प्रोमो में सिद्धू की एक प्रभावशाली पंक्ति – “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग” – उन संघर्षों को दर्शाती है जो समाज की आलोचनाओं से दबे रहते हैं। यह पंक्ति प्रतिभाओं को प्रेरित करती है कि वे ऐसे बंधनों से ऊपर उठें और अपने सपनों को निडर होकर पूरा करें।

इंडियाज़ गॉट टैलेंट के पहले प्रोमो में इस सीज़न की झलक भर दिखाई गई है, जिसमें टैगलाइन “जो अजब है, वो गजब है” इस सीज़न की आत्मा को बखूबी दर्शाती है। इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रसारण 4 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर होगा।

‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ देश का ऐसा शो है जिसमें हर उम्र और हर क्षेत्र के लोगों को अपना हुनर दुनिया को दिखाते है। वह चाहे डांस हो, सिंगिंग, मैजिक या ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर एक्ट हो...हर टैलेंट को यहां सराहा जाता है। ये प्लेटफॉर्म हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए है, जो दुनिया को अपना टैलेंट दिखाकर नाम रोशन करना चाहते हैं।

इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रीमियर 4 अक्टूबर 2025 से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होगा। फैंस शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।