Katrina Kaif: कैटरीना कैफ बनीं इस देश की ब्रांड एंबेसडर, कभी भारतीयों ने यहां जाने से किया था मना!

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को मालदीव ने अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है। एमएमपीआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि कैटरीना कैफ को मालदीव का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाना हमारे लिए गर्व की बात है। वहीं एक्ट्रेस ने मालदीव के 'सनी साइड ऑफ लाइफ' कैंपेन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जताई

अपडेटेड Jun 10, 2025 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
कैटरीना कैफ को मालदीव ने अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर अपाइंट किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को मालदीव ने अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर अपाइंट किया है। कैटरीना कैफ को नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाने का मकसद दुनियाभर के टूरिस्ट को मालदीव की खूबसूरती और वहां के पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित करना है। ये फैसले का अनाउंसमेंट मंगलवार को मालदीव मार्केटिंग एंड पब्लिक रिलेशंस कॉरपोरेशन (एमएमपीआरसी) ने किया। इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना के साथ इस पार्टनरशिप पर खुशी जताई।

एमएमपीआरसी ने क्या कहा

एमएमपीआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर थोय्यिब मोहम्मद ने कहा कि, "कैटरीना कैफ को मालदीव का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि कैटरीना की पॉपुलैरिटी और ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी पहचान की वजह से मालदीव में खासकर भारत से आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।


कैटरीना कैफ ने क्या कहा

कैटरीना कैफ ने मालदीव के 'सनी साइड ऑफ लाइफ' कैंपेन की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जताई। कैटरीना कैफ ने कहा, "मालदीव लग्जरी और नेचुरल ब्यूटी को रिप्रेजेंट करता है। मालदीव एक ऐसा खूबसूरत स्थान है, जहां शांति और लग्जरी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। मुझे सनी साइड ऑफ लाइफ का फेस चुने जाने पर गर्व है। यह कोलैबोरेशन ग्लोबल ऑडियंस के लिए बेहतरीन यात्रा एक्सपीरिएंस लाने के बारे में है। मैं दुनिया भर के लोगों को इस एक्स्ट्राऑर्डिनरी डेस्टिनेशन के यूनिक चार्म को डिसकवर करने में मदद करने के लिए एक्साइटेड हूं।"

 

मालदीव और भारत के रिश्तें

कैटरीना कैफ को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान ऐसे वक्त में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा की चर्चा तेज है। भारत और मालदीव के रिश्तों में हाल ही में कुछ दूरी आई थी, खासकर जब से चीन सपोर्ट माने जाने वाले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सत्ता में आए हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान "इंडिया आउट" जैसे नारों का इस्तेमाल किया था। इस विवाद के बाद ज्यादातर भारतीय मालदीव की अपनी यात्रा को कैंसिल कर दिया था। ऐसे में दोनों देशों के बीच फिर से रिलेशन बेहतर करने की कोशिशें हो रही हैं।

BTS Comeback 2025: BTS फैंस के लिए खुशखबरी! RM और V की वापसी से फिर गूंजेगा K-Pop का जलवा

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Jun 10, 2025 2:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।