Get App

National Film Awards 2025: पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद भी शाहरुख खान को नहीं मिलेगा पूरा पैसा, जानें क्यों?

National Film Awards 2025 Shah Rukh Khan: दिल्ली में 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं, विक्रांत मैसी को भी पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों से खूब तारीफें मिली थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 7:14 PM
National Film Awards 2025: पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद भी शाहरुख खान को नहीं मिलेगा पूरा पैसा, जानें क्यों?
भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है।

71st National Film Awards 2025: भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शाहरुख खान को उनके करियर का पहले नेशनल अवॉर्ड दिया। 33 साल के करियर में शाहरुख को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। वहीं उनके साथ ही विक्रांत मैसी ने भी अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। खास बात यह है कि विक्रांत शाहरुख खान के साथ अपना अवॉर्ड शेयर कर रहे हैं। बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड को शेयर करने के साथ ही दोनों कलाकारों को प्राइज मनी भी शेयर करनी पड़ी है।

दोनों एक्टर ने शेयर की प्राइज मनी

दिल्ली में 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहीं, विक्रांत मैसी को भी पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है। अक्टूबर 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ को दर्शकों से खूब तारीफें मिली थीं, जिसके लिए विक्रांत मैसी को सम्मान मिला है। ऐसे में दोनों एक्टर्स को पदक और प्रमाणपत्र अलग-अलग दिए गए, जबकि अवॉर्ड की प्राइज मनी दोनों ही कलाकारों में बांटी जाएगी। यानी शाहरुख खान औक विक्रांत मैसी को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे।

शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि शाहरुख खान अपने सिने कैरियर में आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से नवाजे जा चुके है। शाहरुख खान के सिने कैरियर में उनकी जोड़ी अभिनेत्री काजोल के साथ खूब जमी । साल 2023 शाहरूख खान के लिए काफी कमाल का रहा, उन्होंने साल 2023 में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी सुपरहिट फिल्में दी। इन फिल्मों ने दर्शकों के प्यार के साथ ही कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाए। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जिसने भारत में 640 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और कुछ समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बनी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें