Roadies XX: यंग्सटर्स और एडवेंचर के शौकीन लोगों का पसंदीदा रियलिटी शो 'रोडीज XX' के नए एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिला। इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई के साथ-साथ गैंग लीडर्स के बीच में भी टकराव देखने को मिला। 'रोडीज XX' के नए एपिसोड में इस बार कई कंटेस्टेंट्स को एक साथ एलिमिनेट कर दिया गया। इसके साथ ही गैंग लीडर नेहा धूपिया और गौतम गुलाटी के बीच भी तीखी बहस हो गई। दोनों के बीच ये बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा गुस्से में शो का सेट छोड़कर चली गईं।
नेहा को इस तरह से सेट से जाते हुए देखकर फैंस काफी हैरान है। वहीं एक्ट्रेस का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है।
नेहा धूपिया ने शेयर किया पोस्ट
अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "रोडीज मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं है, यह एक एहसास है। किसी ने मुझे शेरनी कहा और उन्होंने मेरे शावकों को (इसलिए नुकसान ने इसे और भी कठिन बना दिया) मेरा क्या मतलब है यह जानने के लिए अंतिम कुछ तस्वीरें देखें। बाकी के लिए, गले लगने वाली तसल्ली ने इस दर्द को थोड़ा कम किया।"
नए एपिसोड में एक हैरान करने वाली घटना हुई, जिसमें आठ कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए। ये देखकर दर्शकों के साथ गैंग लीडर्स भी इमोशनल हो गए। एल्विस यादव के गैंग से सिर्फ एक कंटेस्टेंट, किंग, बाहर हुए। लेकिन नेहा धूपिया की टीम को बड़ा झटका लगा क्योंकि उनके तीन सदस्य बाहर हो गए। वोट-आउट के दौरान नेहा काफी इमोशनल हो गई और वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
नेहा और गौतम के बीच हुआ बहस
'रोडीज XX' के आने वाले एपिसोड के प्रोमो में और भी ज्यादा ड्रामा दिखाया गया है। इसमें नेहा और गौतम के बीच बहस होते हुए दिखाया गया है। प्रोमो में दिख रहा है कि नेहा ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनका गौतम ने विरोध किया। यह बहस इतनी बढ़ गई कि नेहा गुस्से में सेट से बाहर चली गईं। इस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन भी दिया है। कुछ ने नेहा की तारीफ की क्योंकि वह अपनी बात पर अड़ी रहीं तो वहीं कुछ ने इस बहस को अपमानजनक बताते हुए आलोचना की।
इस एपिसोड में वोट-आउट की गहरी रणनीति पर भी चर्चा हुई। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि नेहा की पूरी टीम बाहर हो जाएगी, लेकिन कंटेस्टेंट्स को एक प्रदर्शन कार्य के जरिए दूसरा मौका मिला। इसके बाद, नेहा की टीम के तीन सदस्य बाहर हो गए, जबकि तीन लोग प्रतियोगिता में बने रहने और अपनी जगह बनाने में सफल रहे।