OTT Releases this week: ओटीटी पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती है, जिसे आप घर बैठ आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं। सितंबर के चौथे हफ्ते और आखिरी वीकेंड में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर से भरपूर फिल्में रिलीज होने वाली है। जून के चौथे वीकेंड में ओटीटी पर अजय देवगन की सन ऑफ सरदार और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 जैसी कई फिल्में और सीरीज इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली है। इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों को आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।
आइए जानते हैं इस हफ्ते Netflix, Prime Video, ZEE5, SonyLIV और JioHotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही है।
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की कहानी जस्सी की है, जो अपनी पूर्व पत्नी डिंपल से दोबारा रिश्ता जोड़ने के लिए स्कॉटलैंड पहुंचता है। लेकिन उसका यह सफर हंगामे में बदल जाता है। फिल्म में कॉमेडी, पारिवारिक ड्रामा और शानदार गानों का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा।
'तुलसा किंग' का सीजन 3 22 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला है। इस बार सिल्वेस्टर स्टेलोन का किरदार ड्वाइट "द जनरल" मैनफ्रेडी तुलसा में अपने गैंगस्टर साम्राज्य को और आगे बढ़ाने की कोशिश करता है। लेकिन उसकी राह में ताकतवर और पुराने ढर्रे वाले डनमायर परिवार से टक्कर होती है, जिनके पास खतरनाक ताकत है।
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' 26 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। ये फिल्म भोपाल की पृष्ठभूमि पर बनी एक गहरी प्रेम कहानी है। इस फिल्म की कहानी में जातिगत भेदभाव, पहचान और विद्रोह को सामने लाती है, जो इसे रोमांस के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म बनाती है।
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल'
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का पहला एपिसोड 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रहा है। यह एक अनस्क्रिप्टेड चैट शो है, जहां काजोल और ट्विंकल खन्ना अपनी मजेदार बातचीत से मेहमानों को हंसाते और खुलकर बात करने पर मजबूर करती हैं। शो में सलमान खान, कृति सेनन और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारे भी शामिल होंगे।
'जानवर' सीरीज 26 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। इसकी हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) की कहानी है, जो आदिवासी पृष्ठभूमि से आने वाला एक ईमानदार पुलिस अफसर है। वह अपने गांव में मिली एक सिर कटी लाश, चोरी हुए सोने और बढ़ते भेदभाव की गुत्थी सुलझाने निकलता है। शो में क्राइम थ्रिलर का रोमांच है, साथ ही यह सामाजिक अन्याय पर भी गहरी टिप्पणी करता है।