Alyy Khan: पाकिस्तानी एक्टर अली खान को आर्यन खान की सीरीज नहीं आई पसंद, बोले- 'वहां के लोग ऐसी सड़क छाप भाषा...'

Alyy Khan: पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने हाल में ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की बेड्स ऑफ बॉलीवुड पर तंज कसा है। एक्टर ने कहा आप सीरीज को परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं. वहीं ऐसी सड़क छाप भाषा...

अपडेटेड Dec 13, 2025 पर 3:31 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने आर्यन खान की सीरीज नहीं आई पसंद

Alyy Khan: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस साल 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' सीरीज से निर्देशन में कदम रखा है। दर्शकों ने इसकी बेबाक कहानी, तंज और दमदार अभिनय के लिए सराहा भी। लेकिन सभी को सीरीज खास पसंद नहीं आई है। पाकिस्तानी अभिनेता अली खान, जिन्होंने शाहरुख के साथ 'डॉन 2' में काम किया था, ने हाल ही में बताया कि शो में गालियों का बहुत ज्यादा यूज किया गया है, जिसकी खास जरूरत थी नहीं ।

ARY पॉडकास्ट पर बात करते हुए, अली खान ने कहा कि उन्होंने आर्यन की सीरीज़ देखी, लेकिन उसके लहजे से वे खुद को जोड़ नहीं पाए। उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने आर्यन का काम देखा… मुझे खास पसंद नहीं आया। एक तो आप इसे फैमली के साथ नहीं देख सकते हैं। क्योंकि लैंग्वेज बहुत ही खराब है। उस भाषा के इस्तेमाल की जरूरत नहीं थी। वहीं जिस स्टैंडर्ड के लोग दिखाए गए थे, क्या वे ऐसी सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल करते हैं?”

अली ने सुझाव दिया कि फिल्म निर्माता कभी-कभी लोगों की अटेंशन पाने या रेटिंग बढ़ाने के लिए सनसनीखेज सीन का सहारा लेते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गालियों का यूज सोच-समझकर और लिमिट में ही किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “अगर गाली देनी भी है, तो क्लोज-अप की तरह होनी चाहिए, जब जरूरत हो तब बोलो, तभी असर आता है। हर सेंटेंस में हो तो खराब लगता है, ऊभन हो जाती है।”


सुहाना खान की पहली फिल्म 'द आर्चीज़' में भी नज़र आ चुके इस अभिनेता का खान परिवार के साथ पहले से अच्छा रिश्ता रहा है। हालांकि, आर्यन के शो पर उनकी आलोचना स्ट्रीमिंग कंटेंट में क्रिएटिव कमी के बारे में एक जरूरी चर्चा को दिखाती है। आर्यन खान द्वारा निर्देशित इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मोना सिंह, मनोज पाहवा और मनीष चौधरी सहित कई जाने-माने एक्टर हैं। इसका प्रीमियर इस साल सितंबर में नेटफ्लिक्स पर किया गया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।